Pages

Thursday, 27 January 2022

हिंदवेयर अप्लायंसेज ने भारतीय बाजार के लिए पेश किए डिशवॉशर्स

By 121 News                        

Chandigarh Jan.27, 2022:- डिशवॉशर सेगमेंट में अपनी शुरुआत की घोषणा करते हुए, हिंदवेयर अप्लायंसेज ने हाल ही में अपने छह वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 33,990 रुपये से लेकर 53,990 के बीच है, जिसका उद्देश्य उपभोक्ता की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए उपभोक्ता एवं किचन अप्लायंसेज सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को और अधिक बढ़ाना है।

इसके उपलब्ध छह वैरिएंट्स में केलिको फ्री-स्टैंडिंग डिशवॉशर, एमिलियो सेमी बिल्ट-इन डिशवॉशर, फ्रेडो फुली-बिल्ट-इन डिशवॉशर, मार्सेलो फ्री स्टैंडिंग डिशवॉशर, इटालो फ्री स्टैंडिंग डिशवॉशर एवं पोलारिस टेबल टॉप डिशवॉशर शामिल हैं।

राकेश कौल, पूर्णकालिक निदेशक एवं सीईओ, सोमानी होम इनोवेशन लिमिटेड ने कहा कि हमारे सभी मॉडल्स आधुनिक भारतीय ग्राहकों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इनोवेटिव फीचर्स से लैस हैं इसके अलावा इन्हे विशेष रूप से हमारे उपभोक्ताओं के जीवन में अतिरिक्त स्तर की सुविधा के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही हमारा यह भी मानना है कि मिलेनियल्स और नए जमाने के ग्राहकों के बीच ऐसे अप्लायंसेज की मांग समय के साथ बढ़ने वाली है, क्योंकि यह उनके जीवन को और अधिक आसान बनाता है।

एडवांस्ड फीचर्स के साथ लैस, यह डिशवॉशर्स एंटी-बैक्टीरियल वॉश फ़ंक्शन के साथ आते हैं, जिसमें कि वॉशिंग साइकिल 70 डिग्री सेल्सियस से ऊपर के तापमान पर होता है, जो कि यह सुनिश्चित करता है कि सम्पूर्ण बैक्टीरिया धुल के ख़त्म हो जाएं। इसके अलावा, विशिष्ट उपभोक्ताओं की जरूरतों और आवश्यकताओं के आधार पर, यह डिशवॉशर्स ऑटो, इंटेंसिव, नॉर्मल, ईसीओ, ग्लास, ऑटो-क्लीन, रैपिड एवं सोक जैसे कई ऑपरेशन मोड प्रदान करते हैं।

No comments:

Post a Comment