Pages

Sunday, 2 January 2022

श्री राम उत्सव कमेटी ने किया सम्मान समारोह का आयोजन: प्रभु श्री राम, रावण, हनुमान सहित रामलीला कलाकार और भजन मण्डलियों का किया सम्मान

By 121 News
Chandigarh Jan.02, 2022:-धर्म, संस्कृति और कला को प्रोत्साहित व प्रफुल्लित करने के उद्देश्य से श्री राम उत्सव कमेटी (रजिस्टर्ड) चंडीगढ़ की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन कर रामलीला कलाकारों, भजन और कीर्तन मंडलियों को सम्मानित किया गया। समारोह में बाला जी कीर्तन प्रचार मंडली के भजन गायक कन्हैया मित्तल मुख्य अतिथि थे। जबकि डिफेंस ग्रुप के प्रेसिडेंट राकेश शर्मा, गुलाटी एडिशन्स सेक्टर 17 के ओनर मदन गुलाटी, हरियाणा मार्बल के ओनर सोनी गोयल बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
   सेक्टर 18 के टैगोर थिएटर में श्री राम उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान आयोजक राजिंदर बग्गा प्रेसिडेंट, वाईस प्रेसिडेंट गौरव बग्गा और जनरल सेक्रेटरी राजेश कुमार द्वारा ट्राईसिटी की विभिन्न   रामलीला में प्रभु श्री राम की भूमिका निभा रहे 25 कलाकारों सहित लगभग 30 भजन कीर्तन मंडलियों को उनके उत्कृष्ट और सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। राजिंदर बग्गा ने बताया कि समारोह के दौरान 04 रामलीला सीन का मंचन भी किया गया है। उन्होने आगे बताया कि उनका बग्गा परिवार सेक्टर 17 स्थित रामलीला में पिछले 40 साल से रामलीला में प्रभु श्री राम की भूमिका अदा करता आ रहा है। पहले यहां वो इसमें श्री राम की भूमिका निभा रहे थे, वहीं अब उनके पुत्र गौरव बग्गा पूरी शिद्दत और लगन से रोल निभा रहे हैं। राजिंदर बग्गा के अनुसार कला के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय और उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें स्टेट और राष्ट्रीय अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। वो पदम श्री के लिए आवेदन भेज चुके हैं।

No comments:

Post a Comment