Pages

Tuesday, 18 January 2022

बनूड़-टेपला रोड पंजाब का ’ईकोनॉमिक पावर हाउस’ बनने की राह पर, पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को दे रहा है बढ़ावा

By 121 News

Chandigarh Jan.18, 2022:-एरोसिटी से केवल 8 मिनट की ड्राइव पर और स्टेट्रजिक  रूप से एनएच 205ए पर स्थितबनूड़-टेपला रोड कारोबार के विकास और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए पूरी तरह तैयार हैजिसमें क्षेत्र के प्रमुख रियल एस्टेट समूह इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करने की योजना बना रहे हैं।

कुछ साल पहले तक आम लोगों के काफी हद तक अंजान इंडस्ट्रियल एरिया बनूड़-टेपला रोड अब विभिन्न कंपनियों के लिए वेयरहाउसिंग सुविधाओं का केंद्र हैजिसमें 40 से अधिक वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स यूनिट्स मौजूद हैं और करीब एक दर्जन से अधिक निर्माणाधीन हैं। वेयरहाउसिंग ही नहींबनूड़-तेपला रोड पर स्थित 'इंडस्ट्रियल स्पॉटतेजी से एक हॉट इकोनॉमिक हब बन गया है।

रॉयल एस्टेट ग्रुप (आरईजी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) नीरज कंसल ने इस पूरे क्षेत्र की सभी औद्योगिक जरूरतों के लिए एक संपूर्ण समाधान पेश करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए एक नई योजना तैयार की है। उन्होंने कहा कि योजना में शामिल कई इंडस्ट्री दिग्गजों के साथ रॉयल एस्टेट समूह द्वारा एक विजिन डॉक्यूमेंट बनाया जा रहा है। एकीकृत विकास सिद्धांत पर आधारित एक योजना समय की आवश्यकता है और बनूड़-टेपला रोड पर बिजनेस स्थापित करने के इच्छुक सभी उद्योगों के लिए इसे आकार दिया जा रहा है।

इस क्षेत्र में पंजाब और उसके आसपास प्रमुख जलग्रहण क्षेत्रों के साथ सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण रणनीतिक लोकेशन हैजिसमें बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इंडस्ट्रियल बेल्ट भी शामिल हैऔर लुधियाना जो एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र हैभी शामिल है।

आशीष मित्तल डायरेक्टररॉयल एस्टेट ग्रुप (आरईजी) का कहना है कि ये सभी प्रमुख विशेषताएं बनूड़-टेपला एरिया को कई तरह के उद्योगों और सभी प्रकार के उद्योगों के लिए पसंदीदा विकल्प बनाती हैं - जिनमें रेड जोनव्हाईट जोनओरेंजग्रीन और कई अन्य शामिल हैं।

राज्य सरकार ने भी पंजाब के सस्टेनेबल इंडस्ट्रियल  विकास के लिए आठ प्रमुख स्टेट्रजिक आधार  के आसपास एक पॉलिसी तैयार की है। ये हैं इंफ्रास्ट्रक्चरपावरएमएसएमईईज ऑफ डूइंग बिजनेसस्टार्ट-अप और एंटरप्रेन्योरशिपस्किल्सफिस्कल और नॉन-फिस्कल इंसेंटिव और 'इन्वेस्ट पंजाबके विजन के साथ इस क्षेत्र में स्थापित होने वाले सभी उद्योगों को व्यापक लाभ। 

पीयूष कंसल एक अन्य रियल एस्टेट विशेषज्ञजो रॉयल एस्टेट समूह में एक युवा निदेशक भी हैंने बताया कि एरिया में एफलुएंट ट्रीटमेंट प्लांट्स (ईटीपी)एक स्किल डेवलपमेंट सेंटरएक आर एंड डी सेंटरटूल और इक्विपमेंट रूम आदि का निर्माण करके इंडस्ट्रियल यूनिट्स का हर संभव समर्थन करने की योजना चल रही है।

No comments:

Post a Comment