Pages

Thursday, 13 January 2022

सोसाइटी फॉर डिवाइन रेकी मेडिटेशन ने जरूरतमंदों को कंबल को कम्बल किये वितरित

By 121 News
Chandigarh Jan.13, 2022:- सोसाइटी फॉर डिवाइन रेकी मेडिटेशन (एनजीओ) ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) चंडीगढ़ के आयाम स्टूडेंट फॉर सेवा के सहयोग से जरूरतमंदों को कंबल वितरण अभि यान का आयोजन किया तथा सेक्टर 27, 19 और 18 के बाजारों के गलियारों में सो रहे लोगों को करीब 200 कंबल बांटे गए।
इस अभियान में  पूर्व महापौर दवेश मौदगिल उपस्थित हुए। उन्होंने छात्रों द्वारा की गई पहल की सराहना की और उन्हें भविष्य में पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। 
एबीवीपी की स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम की संयोजक महक सिंह ने कहा कि सर्दियों में दुकानों के गलियारों में लोगों के सोने का नजारा देखकर वह भावविभोर हो गईं. उन्होंने कहा कि जब हम सभी अपने आरामदायक कमरों में सो रहे हैं, ये जरूरतमंद लोग बेघर हैं और बिना गर्म कपड़ों के खुले में रात बिताते हैं। ऐसे व्यक्तियों को गर्माहट प्रदान करने की सोच के साथ, उन्होंने इस अभियान की शुरुआत की।

सोसाइटी फॉर डिवाइन रेकी मेडिटेशन (एनजीओ) के प्रवक्ता जसजीत सूरी ने कंबल के लिए योगदान देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि किशोरों को नेक काम के लिए आगे आते और समाज की निष्काम सेवा करते हुए देखकर उन्हें खुशी हो रही है। युवाओं का यह भाव समाज निर्माण के लिए बहुत जरूरी है।

No comments:

Post a Comment