Pages

Monday, 10 January 2022

युवा लेखक की पुस्तक ‘जिंदे मेरिये’ का लोकार्पण

By 121 News
Chandigarh Jan.10, 2022:- युवा लेखक जेपी चहल की पहली पुस्तक  'जिंदे मेरिये' का लोकार्पण सोमवार को चंडीगढ़ प्रेस कल्ब में किया गया। 27 वर्षीय चहल वर्तमान में अमृतसर स्थित गुरु नानक देव युनिवर्सिटी (जीएनडीयू) में एमए - पोलिटिकल साईंस के छात्र है और उनके द्वारा लिखी गई यह पहली किताब है जो कि जीवन के जुड़े पहलूओं को मर्मस्पर्शीय रुप से समाजिक सरोकारों को पाठकों के समक्ष पेश करती है। पंजाबी भाषा में लिखी गई 144 पन्नों की इस को किताब को लिखने में युवा लेखक चहल को प्रेरणा शिव कुमार बटालवी से मिली है। चहल ने इस किताब में अपनी अनुभवों के साथ साथ गजलों और शायराना अंदाज में जीवन की हकीकत बयान की है। सामाजिक सरोकार के हो रहे पतन को बचाने के लिये इस किताब में लेखक ने उदाहरण पेश बखूबी संदेश पेश किया है।

No comments:

Post a Comment