Pages

Friday, 24 December 2021

युवा पीढ़ी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए निभा सकती है क्रांतिकारी भूमिका: बलवीर अटवाल

By 121 News
Chandigarh Dec.24, 2021:-
युवाओं पर आधारित पंजाबी फिल्म "हक द राइट" 24 दिसंबर को सिनेमा घरों की शोभा बढ़ा चुकी है। फिल्म के प्रीमियर शो का आयोजन आज  एलांते मॉल के पीवीआर में आयोजित किया गया। इस मौके पर फिल्म के कलाकारों की पूरी टीम भी मौजूद थी।  फिल्म के निर्माता निर्देशक बलवीर अटवाल एक बार फिर अपनी इस फिल्म हक द राइट के जरिए एक नया मील पत्थर साबित करने को तैयार हैं। इस फिल्म के जरिए बलवीर अटवाल ने यह संदेश दिया है कि युवा पीढ़ी किस तरह सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए अपनी क्रांतिकारी भूमिका निभा सकती है।
फिल्म में अमन रंधावा (राजवीर) लीड रोल में हैं  और वह  जब वह देखता है कि मान के (गुरकीरत) सामाजिक बुराइयों के साथ अकेले लड़ रही है तो वह भी उनके साथ शामिल हो जाता है और उसका प्यार पाने में सफल हो जाता है। फिल्म में शिवेन्द्र माहल, दलजीत कौर, शाहबाज खान के अलावा योगराज सिंह भी अच्छा किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा खुशी राजपूत भी अहम किरदार में नजर आएंगी। 
फिल्म की पटकथा कुलदीप सिंह ढिल्लों ने लिखी है जबकि संगीत गुरमीत सिंह, भिंदा औजला, विल्सन संधू, जेएसल सिंह ने दिया है जबकि इस फिल्म के कैमरामैन नाजीर खान हैं और बच्चन बेदिल, राज काकड़ा और कुलदीप सिंह ढिल्लों के लिखे गीतों को खूबसूरत आवाज  मास्टर सलीम, शाहिद माल्या, कंठ कलेर, लैंबर हुसैनपुरी, सोनू कक्कड़, फिरोज खान, सुखदीप ग्रेवाल ने दी है। अन्य कलाकारों में तेजी संधू, भोटू शाह, प्रकाश गरदू, सोहनप्रीत जवंदा, खुशी राजपूत, बॉबी डार्लिंग भी अहम किरदार निभा रहे हैं।  निर्माता निर्देशक बलवीर अटवाल के साथ पूजा अटवाल का भी अहम योगदान है।
उल्लेखनीय है कि बलवीर अटवाल इससे पहले बॉलीवुड फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, मोहब्बतें, अढाई अक्षर प्रेम के, हेराफेरी, हवाऐं आदि कई फिल्मों में सह निर्देशक की भूमिका निभाई थी।  इसके अलावा वह पंजाबी फिल्म हीर रांझा, मर जावां गुड़ खा के, यारां नाल बहारां-2 और अखियां उडीकदियां आदि का निर्देशन  कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment