Pages

Friday, 26 November 2021

Fwd: चण्डीगढ़ के कर्मचारियों ने 20 स्थानों पर रैली कर किसानों के समर्थन में मनाया विजय दिवस



By 121 News

Chandigarh, Nov.26, 2021:- अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ भारतीय बिजली कर्मचारी फैड़रेषन के फैसले के तहत फैड़रेषन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वर्करज चण्डीगढ़ के आह्वान पर यूटी एम सी कर्मचारियों ने आज अलग अलग विभागों में 20 स्थानों पर किसानी संघर्ष के एक साल पूरे होने पर रैलियां कर विजय दिवस मनाया। रैलियों में किसानों की मांगों का समर्थन के साथ साथ पिछले 14 दिनों से पे-बैन्ड को लागू कराने के लिए हड़ताल कर रहे पंजाब के बिजली कर्मचारियों की मांगों का भी समर्थन किया गया। इस दौरान चण्डीगढ़ के बिजली कर्मचारियों ने 2 घंटे काम का बहिष्कार किया।

                अलग अलग स्थानों पर हुई रैलियों को अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महांसघ के सचिव फैड़रेषन के महासचिव गोपाल दत्त जोषी, फैड़रेषन के प्रधान रघबीर चन्द, वरिष्ठ उप प्रधान राजेन्द्र कटोच, उप प्रधान ध्यान सिंह, संयुक्त सचिव बिहारी लाल, यूअी पावरमैन यूनियनक सचिव अमरीक सिंह, गुरमीत सिंह, सुखविन्दर सिंह, रणजीत सिंह, हार्टीकल्चर के प्रधार हरकेष चन्द, एम सुब्रहमण्यम, राम बख्स, वाटर सप्लाई के प्रधान हरपाल सिंह, चैन सिंह, नसीब सिंह, हरजिन्दर सिंह, स्वर्ण सिंह, कुलविन्दर सिंह आदि विभागीय यूनियनों के पदाधिकारियों ने सम्बोधित करते हुए कृषि बिलों को रद्द करने के प्रधानमन्त्री के फैसले को किसानों की जीत करार देते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य  का कानून बनाने, बिजली अमैन्डमेंट बिल 2021 को रद्द करने, लेवर कोड रद्द करने तथा पी एफ आर डी एक्ट रद्द कर पुरानी पैंषन बहाल करने की मांग की।

                वक्ताओं ने चण्डीगढ़ प्रषासन को जोर देकर मांग 5 साल पूरे कर चुके सभी वर्कचार्ज डेलीवेज कान्ट्रेक्ट आउटसोर्स कर्मचारियों को पक्का करने तथा पक्के होने तक बराबर काम बराबर वेतन लागू करने की मांग की तथा जैम पोर्टल के द्वारा आउटसोर्स भर्ती बन्द कर सीधे विभाग के अधीन करने की मांग की तथा कान्ट्रेक्ट बदलने पर बार बार कर्मचारियों से पैसे मांगने तथा पैसे देने पर नौकरी से निकालने की धमकी देने वाले ठेकेदारों का ठेका रद्द कर ब्लैकलिस्ट करने की मांग की।

                रैलियों में विषेष प्रस्ताव पास कर नौकरी से निकाले गये 178 एन एच एम कर्मियों को शीघ्र ज्वाईन करने की मांग की तथा चेतावनी दी कि अगर सोमवार 29 नवम्बर तक कर्मचारियों को ज्वाईन नहीं कराया तो बुधवार 1 दिसम्बर को संयुक्त कम्रचारी मोर्चा की तरफ से डायरैक्टर हैल्थ के कार्यालय के सामने विषाल धरना दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment