Pages

Wednesday, 10 November 2021

रेट्रो, रस्टिक और खूबसूरत : तिस्वा फैमिली की नई लाइट्स

पिछले 18 महीनों से लाइटिंग के कई नए ट्रेंड्स ने जोर पकड़ा है, लेकिन इनमें से एक इंडस्ट्रियल स्टाइल की रस्टिक लाइटिंग ने तेजी से अपना मुकाम बनाया है। लकड़ी, धातु, रेट्रो फिटिंग के ट्राइपोड स्टाइल के फ्लोर लैंप, ओपन-फेस्ड-फिल्म लाइट, हैंगिंग पेंडेट्स सभी तरह की बिग स्टेटमेंट लाइट फैशन में है। ऊषा इंटरनेशनल का प्रीमियम होम डेकोरेटिव लाइटिंग ब्रैंड तिस्वा अब इन सबके अलावा शैंडलर्स, पेंडेंट्स, वॉल और फ्लोर लैंप की पेशकश करता है, जो स्मार्ट होने के साथ ही रस्टिक भी है। यह किसी भी जगह में प्रवेश करते ही रेट्रो लुक देता है।

विवराटो डब्‍लूपी16009ई:

यह दीवार पर लगने वली सजावटी लाइट्स हैं, जो अपने आकर्षक और सिंपल डिजाइन के साथ आपके घर में खुशियों की रोशनी भर देती है। ब्लैक और वुडन फिनिश से इसकी खूबसूरती और  बढ़ती है।

फेलिक्‍सास डब्‍लूपी16022ई: फेलिक्‍सास का स्वच्छ, सिंपल और ओपन डिजाइन मन को काफी सुकून पहुंचाता है । चाहे इसे अंदर रखा जाए या बाहर रखा जाए, इसकी जंक प्रतिरोधक बॉडी प्रॉडक्ट की लंबी लाइफ सुनिश्चित करती है।  यह प्रोडक्‍ट डिमैबिलिटी और लैम्‍प्‍स को इंटरचेंज करने जैसे लाभ भी प्रदान करता है।

एक्‍स्‍टासिस डब्‍लूपी16023ई: डेकोरेटिव वॉल लाइट का ब्लैक और क्रीमी वाइट कलर और वुडन फिनिश घर की खूबसूरती को और बढ़ाता है। यह अपनी परंपरागत देसी फिनिश और स्टाइल से आपके घर को खूबसूरती से सजा-संवार देती है।

एलाएर डब्‍लूपी14025ई : एलाएर अपनी तरह की अनोखी वॉल लाइट है, जो घर की साज-सज्जा में मौज-मस्ती का फीचर जोड़ती है। खूबसूरत ब्लैक और गोल्ड फिनिश में आकर्षक डिजाइन की लाइटिंग से कमरे की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। चाहे यह लाइट बंद रहे या चाहे खुली रहे, इसकी खूबसूरती की किसी से तुलना नहीं की जा सकती

एक्‍स्‍टासिस एफपी16023ई एवं टीएल 16023ई: यह आधुनिक युग के उपभोक्ता के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। डेकोरेटिव फ्लोर और टेबल लैंप की एक्सटासिसस फैमिली हमें ओपन फेस की फिल्म लाइटिंग के स्टाइल की याद दिलाती है।

एक्‍स्‍टासिस एसपी 36010ई: यह बेमिसाल खूबसूरती की झलक देता हुआ पेंडेंट है, जिसमें तीन लाइट हेड होते है। इसकी फिनिशंग ब्लैक, क्रीम, वाइट और वुड से की गई है। एक्सटासिस घर की सजावट की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए फरफेक्ट सोल्यूशन है।

No comments:

Post a Comment