Pages

Monday, 25 October 2021

Usha Launches “Air of Innovation” Campaign for Heleous Fans

By 121 News

Chandigarh Oct.25, 2021:-भारत के प्रमुख कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स ब्राण्‍ड ऊषा इंटरनेशनल ने आज सीलिंग पंखों की अपनी हीलियस रेंज के लिये एक नये टेलीविजन विज्ञापन कैम्‍पेन "एयर ऑफ इनोवेशन' की शुरूआत की है। इस उच्‍च-स्‍तरीय कैम्‍पेन में 4 टेलीविजन विज्ञापन हैं, जो एयरोडायनैमिक एबीएस मोल्‍डेड ब्‍लेड्स और बीएलडीसी माइक्रोचिप+ मोटर जैसी अभिनव खूबियों और इस उत्‍पाद में उपलब्‍ध विभिन्‍न कलर वैरिएंट्स पर रोशनी डालते हैं। टेलीविजन विज्ञापनों का यह कैम्‍पेन भारत में हमारे उन उपभोक्‍ताओं के साथ हमारे लगाव और जुड़ाव को बढ़ाने के लिये है, जो बदलाव लाने वाली नई टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल कर अपनी जीवनशैली को बेहतर बनाना चाहते हैं।

23 अक्‍टूबर से शुरू हुए 15 सेकंड के इन टेलीविजन विज्ञापनों को क्षेत्रीय मनोरंजन और संगीत चैनलों समेत उच्‍च प्रभाव वाले प्रांसगिक शोज में चलाया जाएगा। साथ ही यह प्राइम टाइम के प्रमुख न्‍यूज शोज (रात 8 से 9 बजे) और मॉर्निंग टाइम बैण्‍ड पर हिन्‍दी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय समाचार चैनलों में चलेंगे। इसके अलावा, टेलीविजन विज्ञापन के लॉन्‍च के बाद नवंबर के दूसरे हफ्ते में यह ब्राण्‍ड फेसबुक, इंस्‍टाग्राम और यूट्यूब पर एक महीने के डिजिटल कैम्‍पेन को भी शुरू करेगा।

इस कैम्‍पेन के माध्‍यम से, ऊषा इंटरनेशनल का लक्ष्‍य देश के उन नये युग के उपभोक्‍ताओं से जुड़ना है, जो अपने घरों को अपग्रेड करना चाहते हैं। इस नये कैम्‍पेन पर अपनी बात रखते हुए, रोहित माथुर, प्रेसिडेंट- इलेक्ट्रिक फैंस, वाटर हीटर्स एंड पम्‍प्‍स, ऊषा इंटरनेशनल ने कहा कि ऊषा के हीलियस पंखे खासतौर पर भारत के नये युग के उपभोक्‍ताओं के लिये डिजाइन किये गये हैं और फेस्टिव सीजन के बीच यह पेशकश उपभोक्‍ताओं को उनकी छत सजाने के लिये एक परफेक्‍ट चीज देने का हमारा तरीका है। खासकर वे उपभोक्‍ता, जो त्‍योहारी मौसम के दौरान अपने घर का लुक और फील बेहतर बनाना चाहते हैं- यह पंखा उनकी हर अपेक्षा को पूरा करेगा, क्‍योंकि यह अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजी, उच्‍च प्रदर्शन और भव्‍यता का परफेक्‍ट संगम है।

पंखों की हीलियस रेंज का डिजाइन सुगम है, यह पंखे कई उच्‍च तकनीकी से युक्‍त खूबियों के साथ आते हैं और परफॉर्मेंस तथा खूबसूरती का उचित मेल है। इन पंखों में बीएलडीसी माइक्रोचिप+ मोटर है, जो बिजली बचाती है और 1220 एमएम का स्‍वीप देती है। अन्‍य विशेषताओं में हवा के सुगम बहाव के लिये 3डी एबीएल मोल्‍डेड एयरोडायनेमिक ब्‍लेड्स, सुपर हाई 260 m³/मिनट एयर डिलीवरी, 310 आरपीएम स्‍पीड और चलने में बहुत हल्‍की आवाज शामिल हैं। इसके अलावा, ऊषा हीलियस का रोटेशन बाय-डायरेक्‍शनल है, जो इसे सभी मौसमों में इस्‍तेमाल के योग्‍य बनाता है; हीलियस के साथ एक अनोखा पॉइंट एनीव्‍हेयर रिमोट आता है, ताकि इसे चलाने में सुविधा हो। यह पंखा 5 आधुनिक रंगों की वैरायटी में उपलब्‍ध है- स्‍पार्कल ब्‍लैक, स्‍पार्कल व्‍हाइट, इम्‍पीरियल ब्‍लू, गोल्‍डन येलो और हॉरिज़न ब्‍लू।

No comments:

Post a Comment