Pages

Wednesday, 27 October 2021

स्कोडा इस वर्ष के अंत तक ‘स्लाविया’ को दुनिया के सामने लाने के लिये तैयार

By 121 News

Chandigarh Oct.27, 2021:- कुशाक के सफलतापूर्वक लांच के बाद, स्कोडा इस साल के अंत में इंडिया 20 प्रोजेक्ट के अंतर्गत भारतीय बाजार में 'स्लाविया' को दुनिया के सामने लाने के लिये पूरी तरह तैयार है।  'स्लाविया' चेक कार निर्माता कंपनी का नवीनतम माडल है, जो सेडान की अपनी सीरीज को पूरा करता है। इस नई कार में प्र्याप्त जगह मौजूद है जो इस ब्रांड की खास पहचान देता है जबकि इस मिड साईज सेडान को दो बेहतर दमदार और अत्याधिक कुशल टीएसआई ईंजन के विकल्पों के साथ पेश किया जायेगा। इसमें छह ऐयरबैग्स के साथ साथ बेजोड़ सुरक्षा तथा सहायता के लिये कई शानदार सुविधायें मौजूद हैं। फोक्सवैगन ग्रुप स्कोडा आॅटो की अगुवाई में इंडिया 20 प्रोजेक्ट में एक बिलियन यूरा का निवेश कर रहा है।

इस अवसर पर स्कोडा आटो के सीईओ थामस शेफेर ने कहा कि कुशक की सफलता के बाद अब कंपनी अपनी नये माडल स्कोडा स्लाविया के साथ एक नये मुकाम की ओर अग्रसर है। स्कोडा भारत में अग्रणीय यूरोपीय कार निर्माता कंपनी बनाना चाहती है और यह इसी दिशा मे उठाया गया कदम है। स्कोडा आटो फोक्सवैगन इंडिया प्राईवेट लिमेटिड के एमडी गुरप्रताप बोपाराय ने कहा कि न्यू स्कोडा स्लाविया के साथ कंपनी ने इंडिया 20 प्रोजेक्ट के तहत अपने माडल कैंपेन को जारी रखा है जो कि सभी कसौटियों पर खरा उतरने के साथ साथ अपने सैगमेंट में बेमिसाल डिजाईन और बेजोड़ प्रदर्शन का एक नया मापदंड स्थापित स्थापित करेगा। स्कोडा के ब्रांड डायरेक्टर जैक हालिस के अनुसार स्लाविया के साथ कंपनी ढेर सारी सुविधाओं से सुसज्जित वाहन को लांच कर रहे हैं, जो शानदार डिजाईन, बेमिसाल निर्माण गुणवत्ता, विश्वसनीय और ड्राईविंग का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा। 

No comments:

Post a Comment