By 121 News
Chandigarh Oct.28, 2021:- श्री धन्वंतरि जयंती के उपलक्ष्य में आयुष विभाग, चण्डीगढ़ द्वारा धन्वंतरि सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत आयुर्वेदिक चिकित्सकों की देखरेख में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं।
डॉ. राजीव कपिला, जो से. 28 स्थित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में प्रभारी भी हैं, ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन आंगनवाड़ी बच्चों को फल-मिठाइयां आदि वितरित की गईं, जबकि अगले दिन कई राजकीय स्कूलों में आयुर्वेद के महत्व को लेकर आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने विद्यार्थियों को लेक्चर दिए। इसी सिलसिले में से 24 स्थित राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए आयुर्वेद पर आधारित क्विज का आयोजन किया गया।
डॉ. राजीव कपिला ने बताया कि अब एक नवम्बर को 24 स्थित राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में आयुर्वेदिक विशेषज्ञों द्वारा एक विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा तथा दो नवम्बर को श्री धन्वंतरि जयंती के दिन इसी जगह पर सम्मान समारोह का आयोजन होगा जिसमें भगवान् धन्वंतरि की पूजा अर्चना के बाद आयोजित किये गए कार्यक्रमों के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन आयोजनों में डॉ. नरेंद्र भारद्वाज, डॉ. आरती वर्मा, डॉ. अनंतजोत कौर, डॉ. दिलप्रीत, डॉ. अनुरीता, डॉ. अरुण कपिला व डॉ. अमन आदि भाग ले रहें हैं।
No comments:
Post a Comment