Pages

Tuesday, 5 October 2021

उत्तराखंड प्रकोष्ठ, भाजपा ने लगाया कोरोना टीकाकरण शिविर

By 121 News

Chandigarh, October 05, 2021:- भारतीय जनता पार्टी, चंडीगढ़ के उत्तराखंड प्रकोष्ठ ने प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भूपिंदर शर्मा के नेतृत्व में कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जिसमें शहरवासियों ने उत्साहपूर्ण अपना कोविड टीकाकरण करवाया। यह शिविर सेक्टर 45 स्थित सनातन धर्म मंदिर  के बाहर मार्किट में लगाया गया था जो कि सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे समाप्त हुआ। इस शिविर बस में बना हुआ था जहां पर लगभग 100 लोगों ने अपना टीकाकरण करवाया। इसके अलावा प्रकोष्ठ सदस्यों द्वारा सेक्टर 45 स्थित घरों में जाकर सीनियर सिटीजन को कोविड वेक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया गया और उनका टीकाकरण भी किया गया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर भाजपा के उत्तराखंड प्रकोष्ठ प्रमुख भूपिंदर शर्मा ने टीकाकरण करवा चुके लोगों के लिए छोले कुल्चे का लंगर भी लगया गया और उन्हें फल वितरित किये गये।

इस अवसर पर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भूपिंदर शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी के साथ फैलने वाली एक महामारी है जिसका समाधान मास्क पहनाना, निरंतर शारीरिक स्वच्छता हाथ धोना, सामाजिक दूरी है तथा साथ ही समय रहते अपना टीकाकरण करवाना है। इन उपायों को प्रत्येक शहरवासी को प्राथमिकता के तौर पर अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और लोगों को इस जनमानस के कार्य के लिए आगे आना चाहिए। उत्तराखंडी भाई बहनों का शिविर में आना एकता के बंधन को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि इस शिविर को लगाने का उदेश्य उत्तराखंड प्रकोष्ठ द्वारा अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करना रहा है और भविष्य में भी इस प्रकार के जन-कल्याणकारी कार्यो को कर प्रकोष्ठ सदैव अपनी प्रतिबद्धता को निभायेगा।

इस अवसर पर मुख्यअतिथि के तौर पर भाजपा, चंडीगढ प्रदेशाध्यक्ष अरूण सूद, डॉ नरेश पंचाल, सुनीता भट्ट, भरत भूषण कपिला, मार्किट एसोसियेशन के प्रधान रमेश अरोड़ा, साकेत, जेएल शर्मा अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment