By 121 News
Chandigarh Oct.01, 2021:-पार्षद एवं पूर्व डिप्टी मेयर शीला देवी ने धनास निवासियों की मौजूदगी में धनास स्थित लेक के नजदीक लेकव्यू ग्रीन बेल्ट पुरूष एवं महिलाओं के शौचालय निर्माण करने के लिए नींव पत्थर रखा व उद्घाटन किया। धनास एरिया के मिल्क कॉलोनी व हाऊसिंग बोर्ड के लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनकी इस मांग को पूरा किया गया। स्थानीय निवासियों के अनुसार लेक्व्यू पार्क में सुबह व शाम को सैंकडो लोग सैर करने आते हैं जिनमे बुज़ुर्ग व महिलाओं को सैर के दौरान शौचालय ना होने के कारण काफी समस्या आती थी और उनकी इस मांग व समस्या को हल करते हुए पार्षद शीला देवी ने उनकी मांग पूरी की और शौचालय के निर्माण के लिए नींव पत्थर रखा।
इस मौके पर कोर्पोरेशन के अधिकारी एसडीओ हरविंदर सिंह, जेई विजय बहादुर ठाकुर व रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान राम कुमार व गुरुद्वारा हाऊसिंग बोर्ड कमेटी के सदस्य सुखदेव, जसप्रीत कौर जस्सी, उर्मिला, खजान चंद, सवर्ण सिंह, कुलदीप सिंह, दिनेश, ज्ञान कौर, युवा कांग्रेस नेता मनोज कुमार, व अन्य महिलायें व लोग शामिल रहे। सभी एरिया के निवासियों ने पार्षद शीला देवी एवं अधिकारियों का इस कार्य के उद्घाटन होने पर धन्यवाद व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment