Pages

Monday, 6 September 2021

जन शिक्षण संस्थान चंडीगढ़ ने मनाया अध्यापक दिवस

By 121 News

Chandigarh Sept. 06, 2021:- जन शिक्षण संस्थान चंडीगढ़ के प्रांगण में संस्थान के द्वारा अध्यापक दिवस 2021 मनाया गया। इस मौके पर संस्थान के सभी कौशल अध्यापक शामिल हुए।

इस मौके पर प्रोफेसर वाई. के. आनंद (चेयरमैन, जन शिक्षण संस्थान), प्रोफेसर कमलेश मोहन (प्रेसिडेंट, एडल्ट एजुकेशन एसोसिएशन यू.टी. चंडीगढ़), तेजिंदर कौर बाजवा तथा शिप्रा बंसल  (मेंबर बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट, जन शिक्षण संस्थान चंडीगढ़) ने संस्थान के कौशल अध्यापकों को संबोधित करते हुए एक अच्छे कौशल अध्यापक के गुणों पर चर्चा की। सभी ने जन शिक्षण संस्थान चंडीगढ़ के पास की कॉलोनियों में चल रहे कौशल केंद्र की सराहना की तथा अध्यापकों को और बेहतर ढंग से कौशल प्रदान करने को कहा। कोरोना काल के चलते संस्थान के अध्यापकों के द्वारा इस कठिन घड़ी में भी जो कार्य बच्चों के लिए कौशल केंद्रों में किए जा रहे हैं, उनकी सराहना की।

इस मौके पर संस्थान के दो कौशल अध्यापकों संजय अहूजा तथा निशा अग्रवाल, जिन्हें भारत सरकार द्वारा कौशल आचार्य अवार्ड 2020 तथा 2021 में सम्मानित किया गया। उनका भी सम्मान किया तथा अन्य अध्यापकों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

No comments:

Post a Comment