By 121 News
Chandigarh August 28, 2021:-संगीत अपने आप मे एक थैरेपी है। ऐसा मानने वाले डॉ मंजीत बल ने अपने ढकोली स्थित ऑफिस मे एक शानदार *कराओके म्यूजिकल* शाम को बैनर ऑफ़ Glow BAL आर्ट क्रिएशन्स के बैनर तले ऑर्गनिज़ड किया।
प्रेजिडेंट ऑफ़ आर्गेनाइजेशन एंड म्यूजिक लवर डॉ. मंजीत सिंह बल ने बताया की 19 शौंकिया गायकों ने ट्राइसिटी के अलावा अम्बाला, पिंजौर तथा कुमारहटी तक से यात्रा करके जीरकपुर तक इस म्यूजिक इवेंट मे शरीक होने पहुंचे। प्रोग्राम मे दो राउंड्स रखे गये थे। पहला राउंड मन्ना-डे के गीत "पूछो ना कैसे मैंने रैना" बिताई" जिसको सुना कर डॉ . मंजीत बल ने खूब वाहवाही लूटी। अनुराधा शर्मा ने "हँसता हुआ नूरानी चेहरा" गा कर सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया।, पुराने बॉलीवुड सिंगर्स जैसे कि मोहमद रफ़ी, मन्ना-डे, मुकेश, किशोर कुमार, लता-मंगेशकर, आशा-भोसले, जसपाल सिंह, महेंद्र कपूर व तलत -मेहमूद इत्यादि को याद किया गया। उनके द्वारा गाए हुए मधुर गीत गाए गए। मिस्टर हरजीत सिंह (जीरकपुर ) से उन्होंने जसपाल सिंह के गीत "जब-जब तू मेरे सामने आये", जबकि डॉ .संजीव उप्पल जो (कुमारहट्टी ) एम.एम.यू. सोलन मे प्लास्टिक सर्जन के तौर पे कार्यरत है, उन्होंने "जिंदगी इक सफर है सुहाना" गा कर माहौल जीवंत कर दिया। जयदीप सिंह (Chd ) ने "आप के हसीन रुख पे आज नया नूर है " ओर डॉ. मेहताब बल (जीरकपुर ) प्रेजेंटेड , "गुलाबी आँखें जो तेरी देखी, शराबी ये दिल हो गया " गा कर दिल ओर महफ़िल दोनों जीत लिया। अन्य गायको जैसे मिस्टर दिलजीत ठुकराळ (Chd ), डॉ.प्रभजोत कौर बल (जीरकपुर ), मिस्टर. नीरज गुप्ता (चंडीगढ़ ), मिस्टर. चन्दन सिंह राणा (अम्बाला हरयाणा ), मिस्टर. राजेश कपिल (पिंजौर हरयाणा ), मिस्टर. संजीव (चंडीगढ़ ) मिस्टर. सुशील नागपाल (चंडीगढ़ ), मिस्टर. अशोक शर्मा (पिंजौर ),विकास सिंगला (चंडीगढ़ ), पूनम डोगरा (जीरकपुर ), विक्रमजीत सिंह संधू (जीरकपुर ),सुरेश कुमार (अम्बाला हरयाणा ), ने भी सुरीले गीत गा कर इस कराओके म्यूजिकल इवेंट का भरपूर आनंद लिया।
No comments:
Post a Comment