By 121 News
Chandigarh August 28, 2021:-चंडीगढ़ ट्राईसिटी को आईटी हब को अधिक मजबूती प्रदान करने की दिशा में जहां एक ओर विदेशी कंपनियां यहां निवेश के नित नये विकल्प तलाश रही हैं वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय कंपनियों ने भी इनवेस्टर फ्रेंडली माहौल, उपलब्ध प्र्याप्त ससांधनों और स्थानीय प्रतिभाओं पर दांव लगा कर यहीं अपना विस्तार का मन बना लिया है। इसी कड़ी में इंडस्ट्रियल ऐरिया और अमेरिका स्थित वर्जिनिया से संचालन कर रहीं 'आउटलाईन सिस्टम्स' ने अपनी तीन हजार करोड़ रुपये की नेटवर्थ को ओर अधिक मजबूती देते हुये मोहाली में लगभग दो सौ करोड़ के निवेश के साथ विस्तार की योजना बनाई हैं।
कंपनी के मालिक व सीईओ अनिल शर्मा ने चंडीगढ़ प्रैस कल्ब में पत्रकारों को संबोधित करते हुये बताया कि वर्ष 1997 में अस्तित्व में आई इस कंपनी का अब तक का यह सबसे बड़ा निवेश है। कंपनी के अमेरिका और चंडीगढ़ स्थित दोनो आफिसों में लगभग छह हजार इम्पलाॅय बेस है जबकि इस निवेश के साथ कंपनी इस क्षेत्र में लगभग तीन हजार युवाओं के लिये रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। कंपनी का नया आफिस लगभग आधे एकड़ में 60,000 स्केयर फीट क्षेत्रफल में आईटी उद्योग को नये आयाम प्रदान करने के लिये तैयार है जिसका उद्घाटन आगामी सोमवार 30 अगस्त को होगा।
अनिल कुमार ने कहा कि हमारा विजन ग्राहकों का भरोसेमंद भागीदार बनकर और स्थानीय युवाओं के लिये स्थायी रोजगार के अवसर पैदा करके आईटी और केपीओ उद्योग का लीडर बनना है जिसमें हम रहते हैं और काम करते हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा कोरोना काल के दौरान सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में जहां पांच लाख रुपये दिए गए वहीं चंडीगढ़ प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना राहत कार्यों में भी मदद की गई।
सौ डालर्स से तीन हजार करोड़ रुपयों के आईटी सम्राज्य का सफर:-
वर्ष 1996 तक टैकनोक्रेट अनिल कुमार चंडीगढ़ प्रशासन के नैशनल इंफोरमेटिक्स सेंटर (एनआईसी) में एक विशिष्ट पद अपनी सेवायें रहे थे। इसके बाद नौकरी से रिटायरमेंट लेकर अनिल कुमार ने अपनी उद्यमी कौशलता का उपयोग कर मात्र सौ डालर्स से चंडीगढ़ के साथ यूएस स्थित वर्जिनिया जाकर एक छोटी आईटी कंपनी की शुरुआत की जिसकी वर्तमान में नैटवर्थ 3000 करोड़ रुपये तक को पार कर गई है।
पीजीआई को दान देकर किया अपने विस्तार का शुभारंभ:-समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेवारी व्यक्त करते हुये कंपनी ने कोरोना महामारी संकट के उबरने के लिये अपनी विस्तार योजना से पहले गत दिनों चंडीगढ़ स्थित पीजीआई को दस लाख रुपये की डोनेशन दी थी। 'समाज को कुछ वापस लौटाओ' के सिद्धांत पर विश्वास रखने वाले अनिल कुमार के अनुसार पीजीआई वैल्फैयर फंड में दान स्वरुप देकर अपने इस विस्तार रुपी शुभ कार्य की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी।
No comments:
Post a Comment