Pages

Thursday, 26 August 2021

आठ लाख के कम आय वालों की जाटों को ओबीसी के तहत आरक्षण की मांग: अखिल भारतीय जाट महासभा की मांग को कैप्टन अमरेन्द्र का संज्ञान

By 121 News

Chandigarh August 26, 2021:- किसानों द्वारा गन्ने के दाम में बढ़ोतरी करने को लेकर शुरु किये आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री ने किसानों के साथ बैठक कर 360 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने का दाम करने के लिये और इससे पूर्व 20 अगस्त को बेजमीन किसान व मजदूरों का 580 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने के लिये आल इंडिया जाट महासभा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का आभार व्यक्त किया है।

महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पंजाब के अध्यक्ष हरपाल सिंह हरपुरा ने गुरुवार को चंडीगढ़ प्रैस कल्ब में आयोजित प्रैस वार्ता में कहा कि पंजाब सरकार द्वारा इससे पहले ढ़ाई एकड़ तक जमीन के मालिक किसानों का कर्ज माफ कर भी सराहनीय कार्य किया है। सरकार का पांच एकड तक वाले किसानों को बिना शर्त कर्ज माफ करना चाहिये।

उन्होंनें कहा पंजाब में आठ लाख से कम इनकम वाले जाटों को ओबीसी तहत आरक्षण देने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से बात हो चुकी है। उन्होंने शीघ्र ही मांग को पूरा करने के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया है। कंडी व बीत के किसानों द्वारा लाखों एकड़ में कद्दू व खीरे की फसल की बुआई की थी तो अब कद्दू एक से दो रुपए तो खीरे चार से पांच रुपए प्रति किलो व्यापारियों मनमर्जी से खरीदा जा रहा है। जिससे किसानों की लागत भी पूरी नहीं होती। सरकार को कद्दू व खीरे सहित सब्जी मिनिमम प्राइस तय करना चाहिए ताकि किसानों की लूट रोकी जा सके। उन्होंने कहा कि इस समय सरकार को किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए कद्दू का प्रति एकड़ पचास हजार तो खीरे का एक लाख मुआवजा दिया जाए ताकि किसानों को बचाया जा सका।

No comments:

Post a Comment