Pages

Monday, 2 August 2021

स्कोडा ऑटो द्वारा सेल्स में 234 की वृद्धि दर्ज की

By 121 News

Chandigarh, August 02, 2021- स्कोडा ऑटो ने पिछले साल के जुलाई महीने की तुलना में जुलाई 2021 में अपने सेल्स में 234 फीसदी की वृद्धि की घोषणा की। जुलाई 2020 में कुल 922 कारों की बिक्री की तुलना में कंपनी ने जुलाई 2021 में 3080 कारों की बिक्री की।

जून 2021 में 734 कारों की बिक्री हुई और इस तरह जून 2021 की तुलना में जुलाई 2021 की बिक्री में 320 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी द्वारा तैयार की गई रणनीति के अनुरूप कुशक के लॉन्च से बिक्री में बढ़ोतरी हुई है जो आने वाले दिनों में ब्रांड के बड़े पैमाने पर विकास को आगे बढ़ाएगा।

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर ज़ैक हॉलिस ने कहा कि भारत में अपने कारोबार की मात्रा के बड़े पैमाने पर विस्तार को ध्यान में रखते हुए कुशक को लॉन्च किया गया था और यह देखना बेहद उत्साहजनक है कि उनकी योजना सही तरीके से आगे बढ़ रही है।कठिन चुनौतियों से भरे हालात के बावजूद कंपनी सही मायने में इस वाहन को सफलतापूर्वक लॉन्च करने में कामयाब रहे हैं जो रणनीति और कारोबार में वृद्धि की उम्मीदों के अनुरूप है।

No comments:

Post a Comment