Pages

Wednesday, 30 June 2021

उड़ान पर कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान पूरे भारत में 1.5 करोड़ 'कोविड सेफ्टी एसेंशियल्स' बेचे गए

By 121 News

Chandigarh June 30, 2021:- उड़ान, इंडिया की सबसे बड़ी बिजनस टू बिजनस (बी2बी) ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म, ने महामारी की दूसरी लहर के दौरान अपने प्लेटफॉर्म पर बेचे गए 'कोविड सेफ्टी एसेंशियल्स' के बारे में आज जानकारी साझा की। प्लेटफार्म पर 400 से अधिक विक्रेताओं द्वारा 5,000 पिन कोड्स में 23,000 से अधिक ऑर्डर्स को पूरा करते हुए 1.5 करोड़ 'कोविड सेफ्टी एसेंशियल्स' बेचे गए। प्लेटफॉर्म ने इस दौरान सुरक्षात्मक मास्क्स, फेस शील्ड्स और पीपीई सूट्स इत्यादि उत्पादों की मांग में पाँच गुना से अधिक का इजाफ़ा देखा। भारत में कोविड -19 की दूसरी लहर की संकटपूर्ण स्थिति के दौरान भी, उड़ान ने देश भर में रीटेल विक्रेताओं को 'कोविड सेफ्टी एसेंशियल्स' की नियमित और निरन्तर आपूर्ति की। दूसरी लहर के दौरान सुरक्षात्मक मास्क्स की मांग 1.1 करोड़ से अधिक हो गई, जिससे यह प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक बिकने वाला उत्पाद बन गया। इस अवधि के दौरान प्लेटफॉर्म ने 750 से अधिक शहरों और कस्बों में 1,00,000 से ज्यादा फेस शील्ड्स, ऑक्सीमीटर्स, पीपीई सूट्स और किट्स, इन्फ्रारेड थर्मामीटर्स और ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स के अलावा अन्य आवश्यक वस्तुओं की भी आपूर्ति की।

मार्च के बाद से दूसरी लहर के धीरे-धीरे कम होने तक, असम, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और बिहार राज्यों को कुल 60 लाख 'कोविड सेफ्टी एसेंशियल्स' भेजे गए। उड़ान प्लेटफॉर्म पर हुए 'कोविड सेफ्टी एसेंशियल्स' के कुल ऑर्डर्स में से 50% से अधिक की हिस्सेदारी इन राज्यों की थी। तेजपुर, शिवसागर, धुबरी, उत्तरी लखीमपुर (असम) और बालुरघाट, कूच बिहार (पश्चिम बंगाल) जैसे टियर 2 और 3 शहरों में ऑक्सीमीटर्स और फेस मास्क्स की अधिक मांग देखी गई। जबकि प्लेटफॉर्म पर फेस शील्ड्स के ज्यादातर ऑर्डर्स आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और असम से आए थे। इन्फ्रारेड थर्मामीटर्स की सबसे अधिक बिक्री आंध्र प्रदेश और इसके बाद तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में हुई। पीपीई सूट्स और किट्स की मांग में आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश और उड़ीसा क्रमशः अग्रणी थे।

उदय भास्कर, हेड - लाइफस्टाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, जेनेरल मरचेनडाइज (नॉन - फ़ूड बिज़नेस), उड़ान, ने कहा कि कोविड -19 की दूसरी लहर के दौरान लगाए गए प्रतिबंधों के कारण, रीटेल विक्रेताओं की आपूर्ति श्रृंखला और डिस्ट्रब्यूशन इकोसिस्टम बाधित हो गयी थी। ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में हमने अपने प्लेटफॉर्म पर खरीदारों को उचित मूल्य पर 'कोविड सेफ्टी एसेंशियल्स' की नियमित, निरंतर और समय पर डिलीवरी सुनिश्चित किया। इससे रिटेल विक्रेताओं द्वारा अंतिम ग्राहक को निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित हुई, जिससे आर्थिक गतिविधि भी चलती रही जो ऐसी अवधि में अर्थव्यवस्था के पहियों को गतिशील रखने के लिए बहुत ज़रूरी था।"
प्लेटफॉर्म पर रीटेल विक्रेताओं ने अपने घरों और दुकानों में आराम से रहते हुए उड़ान ऐप पर ऑर्डर्स दिए और घर-पहुँच सेवा का लाभ उठाया। उड़ान ने अपनी मजबूत और विश्वसनीय आपूर्ति-श्रृंखला और लॉजिस्टिक नेटवर्क के माध्यम से 12,000 पिन कोड्स और 900 से अधिक शहरों में इन ऑर्डर्स की आपूर्ति की।

No comments:

Post a Comment