By 121 News
Chandigarh May 10, 2021:- नगर निगम पार्षद व पूर्व उपमहापौर विनोद अग्रवाल ने चण्डीगढ़ के प्रशासक, उनके सलाहकार व डीसी आदि को पत्र लिख कर शहर में आवश्यक वस्तुओं यथा नारियल पानी, कीवी व अन्य फलों एवं दवाइयों आदि की कालाबाजारी की ओर ध्यान दिलाते हुए इस पर अंकुश कसने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि एक तो आम जनता वैसे ही महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते परेशान है, ऊपर से नारियल पानी, कीवी व अन्य फलों आदि की कालाबाजारी से ओर भी त्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि ये वो फल हैं जो ना केवल कोरोनाग्रस्त मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक हैं, बल्कि इम्युनिटी बूस्टर का काम भी करतें हैं।
उन्होंने कहा कि इनके अलावा महँगी बिक रही दवाइयों व निजी अस्पतालों में किये जा रहे महंगे इलाज पर भी रोक लगनी चाहिए ताकि आम जनता को कुछ रहत मिल सके।
No comments:
Post a Comment