Pages

Sunday, 18 April 2021

न्यू हाॅलैंड एग्रीकल्चर ने योकाहामा आफ हाईवे टायर्स से की सांझेदारी

By 121 News
Chandigarh April 18 2021:-न्यू हाॅलैंड एग्रीकल्चर ने योकोहामा आफ हाईवे टायर्स से सांझेदारी कर किसानों को लाभ प्रदान करवाने का प्रयास किया है। इस सांझेदारी के अंतर्गत कंपनी के ट्रैक्टरों में योकोहामा के एलायंस टायर लगेंगे।  इन टायरों के द्वारा मिट्टी की सघनता (कम्पैक्शन) कम होगी और दूसरा खींचने की शक्ति बढेगी।
न्यू हाॅलैंड एग्रीकल्चर के भारत और सार्क देशों के सेल्स डायरेक्टर कुमार बिमल ने कहा कि योकोहामा आफ हाईवे टायर्स के द्वारा देश के प्रगतिशील किसानों को नई नई जरुरतें ओर महत्वकांक्षाये पूरी होंगीं।
योकोहामा आफ हाईवे टायर्स के सेल्स प्रेजीडेंट हरिंदर सिंह ने कहा कि कंपनी का एलायंस टेकप्रो विशाल बेहतर प्रदर्शन करने वाला टायर है जो कृषि क्षेत्र के हेवी डियूटी काम के लिये सबसे सही है। बेहतर पकड़ और अधिक टिकाउ होने जैेसे खास फीचर्स की बदौलत ट्रैक्टर डाईव करना अधिक आरामदायक होगा। 

No comments:

Post a Comment