By 121 News
Chandigarh March 6, 2021:- ब्रह्मकुमारीज की सेक्टर 44 में आज महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव से मनाया गया। कविता दीदी ने इस मौके उपस्थित सभी सदस्यों को भगवान् शिव के अवतार, ज्योतिर्लिंग और उनके उपदेश के बारे में बताया। कविता दीदी ने इस अवसर पर आध्यात्मिक उपदेश के साथ साथ सभी मैडिटेशन का न केवल महत्व भी बताया बल्कि मैडिटेशन का अभ्यास भी करवाया। वही इस मौके छोटे बच्चों ने "भांग" स्किट के जरिये देवाधिदेव महादेव की शक्ति को बेहद ही अच्छे तरीके से दिखाया। बच्चों ने बताया की मानव शरीर में हमें किस तरह से भांग रूपी विकारों से निकलना है और परमपिता परमात्मा की तरफ अपना ध्यान लगाना है। आने वाले महाशिवरात्रि पर्व में हमें अपने आप को किस तरह से भक्ति भाव में रखना है और परमपिता परमात्मा भगवान् शिव के ज्ञान को समझना है।
समारोह के दौरान कार्यक्रम के मुख्या अतिथियों समाजसेवी रविंदर सिंह बिल्ला, एन आर आई गुरचरण सिंह गैरी और एक्टर नवदीप की उपस्थिति में ध्वजारोहण भी किया गया।
No comments:
Post a Comment