Pages

Thursday, 25 March 2021

न्यू हॉलैंड के 3230 माडल ट्रैक्टर ने पूरे किये बीस साल

By 121 News

Chandigarh March 25, 2021:- न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर के लोकप्रिय ट्रैक्टर मॉडल 3230 ने अपने अस्तित्व के बीस साल पूरे कर लिये है। वर्ष 2001 में पेश 3230 माडल की उत्कृष्ट परंपरा को बढ़ाते हुए न्यूहॉलैंड ने इसके उत्पादन के दो दशकों में सफलतापूर्वक कई वैरियंट पेश किए जैसे 3230 एनएक्स, 3230 , टीएक्स 3230 टीएक्स  सुपर। यह कपंनी का पहला मॉडल है जिसमें कई नए फीचर जोड़े गए जैसे लिफ्ट--मैटिक, साइड शिफ्ट कंसस्टेंट मेश एएफडी गियर बॉक्स, तेल में डूबे मल्टी डिस्क ब्रेक (ओआईबी), सॉफ्टेक क्लच, इकनॉमी पीटीओ जैसे कई आधुनिक फीचर्स। 3230 के उत्पादन के आरंभ से अब तक न्यूहॉलैंड 75 हजार से अधिक ट्रैक्टर बेच चुकी है।

इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुये कंपनी के सेल्स डायरेक्टर कुमार विमल ने कहा कि  इस मॉडल का निरंतर सफल रहना दर्शाता है कि ग्राहकों का न्यूहॉलैंड ब्रांड में कितना अधिक भरोसा है। यह कंपनी की निरंतर सुधार करने का नजरिया पेश करता है जिसके परिणामस्वरूप यह मॉडल भारतीय किसानों की बदलती जरूरतों के अनुकूल बना रहा है।

No comments:

Post a Comment