By 121 News
Chandigarh March 9, 2021:- आसुस इंडिया ने अपने सुपर स्लिम 15-इंच डिवाइस, नए टीयूएफ डैश एफ 15, के लॉन्च की घोषणा के साथ भारत के अपने टीयूएफ लैपटॉप पोर्टफोलियो का विस्तार किया। पतली एवं हल्की डिजाइन में उपलब्ध, टीयूएफ डैश एफ 15 में पोर्टैबिलिटी है। यूजर्स को कहीं भी गेमिंग, काम करने और कहीं भी उत्पादक रहने की क्षमता के साथ सशक्त बनाने के लिए तैयार किये गये, नये आसुस लैपटॉप में अपराजेय परफॉरमेंस के लिए नवीनतम 11वीं जनरेशन इंटेल® कोर™ आई7-11370एच प्रोसेसर के साथ जेफोर्स आरटीएक्स™ 3070/3060 जीपीयू है। लैपटॉप की लॉन्चिंग सीईएस 2021 के वर्चुअल सम्मेलन के दौरान विश्व स्तर पर किया गया और यह अब भारत में अपनी पहचान बनाने के लिए उपलब्ध है।
लॉन्च के बारे में बताते हुए, अर्नोल्ड सु, बिजनेस हेड, कंज्यूमर एंड गेमिंग पीसी, सिस्टम बिज़नेस ग्रुप, आसुस इंडिया ने कहा कि हमारा लक्ष्य अपने उपभोक्ताओं को उन उत्पादों को उपलब्ध कराना है जो उद्योग-अग्रणी टेक्नोलॉजी के साथ उनके परफॉरमेंस को बढ़ाते हुए उन्हें सशथ्त बनाये। हमारी टीयूएफ गेमिंग सीरीज़ इसका समर्थन करती है और इसे सभी के लिए सुलभ बनाकर गेमिंग अनुभव को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 11 वीं जेनरेशन के इंटेल® कोर प्रोसेसर से संचालित, टीयूएफ डैश एफ 15 सभी नये अनुभव देने और भारत के बाजार में नई उपलब्धियां हासिल करते हुए, सीरीज़ की सफलता को दोहराने के लिए तैयार है। हमारा जोर उपभोक्ता की आवश्यकताओं को विकसित करने पर रहता है और हम अपनी उत्पाद विकास रणनीति बनाते हुए उपभेक्ता को केंद्र में रखते हैं, और अपनी नवीनतम पेशकश के साथ हमारा अगला लक्ष्य उनके गेमिंग अनुभव को बढ़ाना है।
राहुल मल्होत्रा, डायरेक्टर –कंज्यूमर सेल्स, इंटेल इंडिया ने कहा कि 11वीं जेनरेशन के इंटेल कोर एच-सीरीज़ मोबाइल प्रोसेसर की नई लाइन अल्ट्रापोर्टेबल फॉर्म फैक्टर्स में इंथुजियास्ट-लेवल की गेमिंग के लिए संभव सीमाओं को बढ़ाता है। परफॉरमेंस और स्लीक डिजाइन का यह कॉम्बिनेशन उस व्यक्ति के लिए बनाया गया है, जिसे ऐसे लैपटॉप की जरूरत है जिसे कहीं भी ले जाया जा सके और वह सारे काम कर सके।
No comments:
Post a Comment