Pages

Monday, 4 January 2021

भाजपा ने रविकांत शर्मा को बनाया मेयर पद का उम्मीदवार: पार्षद चंद्रवती शुक्ला ने की बगावत

By 121 News

Chandigarh Jan.04, 2021:- चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए भाजपा ने रविकांत शर्मा को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है और महेश इंद्र सिद्धू को सीनियर डिप्टी मेयर पद का उम्मीदवार बनाया गया है जबकि डिप्टी मेयर पद के लिए फरमिला देवी को उम्मीदवार घोषित किया गया है।दुष्यंत गौतम ने मेयर कार्यालय में पहुंचकर सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। मालूम हो कि रविकांत शर्मा इस समय सीनियर डिप्टी मेयर के पद पर तैनात हैं। रवि कांत संगठन से जुड़े हुए पुराने नेता हैं और मूल रूप से हिमाचल के ऊना के निवासी हैं। पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने के बाद सभी उम्मीदवार नामांकन भरने पहुंचे। इस अवसर पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद सहित अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित थे।

वहीँ दुष्यंत गौतम ने जैसे ही पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, वैसे ही बगावत भी शुरू हो गई है। चंद्रावती शुक्ला ने पार्टी से बगावत करके मेयर पद पर निर्दलीय तौर पर नामांकन दाखिल किया है। चंद्रावती शुक्ला को कांग्रेस पार्टी ने भी समर्थन देने की घोषणा की है। मालूम हो कि जैसे ही भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, उसी के साथ ही रामदरबार से भाजपा पार्षद भरत कुमार ने अपनी नाराजगी जाहिर की और चंद्रावती शुक्ला मीटिंग बीच में छोड़कर ही बाहर निकल गई। भाजपा पार्षद भरत कुमार ने बैठक के दौरान अपने सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। भरत कुमार ने नाराजगी जाहिर करते हुए बैठक में कहा कि जो पार्टी के खिलाफ काम करते हैं, उन्हें ही पद दिए जा रहे हैं। मालूम हो कि भरत कुमार सीनियर डिप्टी मेयर या डिप्टी मेयर का उम्मीदवार बनना चाहते थे।

चंद्रावती शुक्ला के मेयर पद पर निर्दलीय तौर पर नामांकन भरने पर कांग्रेसी पार्षद सतीश कैंथ भी मौजूद थे। इससे पहले भी जब भाजपा मेयर चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित करती थी, तो उस समय बगावत होती रही है। चंद्रावती शुक्ला ने कहा कि कॉलोनी के पार्षदों को सिर्फ कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने के लिए रखा गया है, जब पद देने की बात होती है तो उन्हें दरकिनार कर दिया जाता है।

वहीँ अपनी जीत को एकतरफा मान कर चल रही भाजपा के लिए इससे अब जीत की राह कठिन कर दी है।चंद्रावती शुक्ला और भरत कुमार के बगावती तेवरों ने भाजपा आला नेताओं के हाथ पाँव फुला दिए है। नेताओं को अब क्रॉस वोटिंग का डर भी सताने लगा है, हालांकि क्रॉस वोटिंग का डर भाजपा को हर चुनाव में रहा है।

वहीँ भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन से पहले नगर निगम ऑफिस में कांग्रेसी उम्मीदवारों मेयर पद के लिए दविंदर सिंह बबला, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए रविंदर कौर गुजराल और डिप्टी मेयर के लिए सतीश कैंथ ने अपना नामांकन दाखिल किया।  अब जबकि भाजपा में बगावती सुर उठ चुके है और चंद्रावती शुक्ला ने निर्दलीय नामांकन भरा है तो कांग्रेस ने  मेयर चुनाव में  चंद्रावती शुक्ला को समर्थन देने की घोषणा कर दी है और अपने कांग्रेस मेयर पद के उम्मीदवार दविंदर बबला के नाम वापिस लेने की सम्भावना भी व्यक्त कर दी है।

चंडीगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप छाबडा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा आज मेयर चुनाव में उम्मीदवार को ले कर सामने आया। भाजपा ने उत्तराखंड व पूर्वांचल के लोगो को सिर्फ अपना वोट बैंक समझा। भाजपा ने जिस को आज अपना मेयर का प्रतयाशी बनाया। पिछले चार वर्ष में उन पर कई आरोप लग चुके है। यही से भाजपा का दिवालियापन सामने आ गया है ।

No comments:

Post a Comment