Pages

Sunday, 3 January 2021

नये साल के जश्न पर आनलाईन म्यूजिकल कॉन्सर्ट आयोजित

By 121 News
Chandigarh Jan, 03, 2021:-मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप ने उमंग फाउंडेशन के सहयोग से नये साल के जश्न की कड़ी में एक आनलाईनल म्यूजिकल कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया। सभी आयु वर्ग के कुल 15 गायकों ने इस कॉन्सर्ट में भाग लिया, जिसमें दुनिया भर के दर्शक इससे जुड़े और गायकों की गायिकी को खूबी सराहा।  मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप के संस्थापक सुरेन्द्र वर्मा के अनुसार वर्ष 2020 में वैश्विक महामारी के कारण दुनिया के प्रत्येक नागरिक का कोरोना की पीड़ा सहनी पड़ी। लाकडाउन ने न केवल जीवन को विराम दिया बल्कि लोगों की असंख्या मौते के अतिरिक्त कई लोगों को डिप्रैशन से मृत्यु तक की राह दिखाई। इसलिये, इस आनलाईन कॉन्सर्ट के माध्यम से आयोजकों ने 2020 को विदाई दी और नववर्ष 2021 पर हर वर्ग के लोगों के चेहरे पर मुस्कान, शांति, समृद्धि और लंबी आयु की कामना की। 

इस अवसर पर शामिल उमंग फाउंडेशन की संस्थापिका कविता सक्सेना ने कहा कि आनलाईन म्यूजिकल कॉन्सर्ट के माध्यम से हम एक नई शुरुआत, आशाओं, इच्छाओं, अपेक्षाओं और संकल्पों के साथ शुरुआत करने के लिये वर्चुअली एकत्रित हुये हैं। 

अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले गायकों में दिलीप रैना, करुणा श्रीवास्तव, रेनू पठानिया, संजीव अरोड़ा, पवन सूद, डिंपल सूद, संगीता कौर, कंचन जैन, प्रदीप शर्मा, जया शर्मा, कार्तिक कपूर, आरुष उप्पल, सुरिंदर पुष्पा, अरुण धवन, ज्योति सिन्हा, देवी बदलानी, रागिनी माथुर, एलेक्स आजाद और एसके आज़ाद शामिल  थे। । इस शो की एंकर कविता शर्मा थीं।

No comments:

Post a Comment