Pages

Tuesday, 5 January 2021

पंजाब ने खोला खादी एंपोरियम हर व्यक्ति को खादी अपनानी चाहिए : केके शारदा खादी सेवा संघ

By 121 News

Chandigarh Jan.05, 2021:-   पंजाब खादी सेवा संघ एवम् आचार्यकुल के अध्यक्ष केके शारदा ने कहा की वर्तमान समय में खादी का जिस प्रकार प्रसार हो रहा है वे अपने आप में एक उदाहरण बन रहा है। उन्होंने कहा हर व्यक्ति को खादी अपनानी चाहिए। उन्होंने ये बात पंजाब खादी सेवा संघ द्वारा मोहाली के से. 117 में गोविंद एन्क्लेव, ग्रीन मार्किट में खादी एंपोरियम के उद्धघाटन करने के बाद वहां मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर संघ के सचिव गुरपाल भी मौजूद थे। मोहाली के इस क्षेत्र में यह अपनी तरह का पहला खादी एंपोरियम है जिसमें खादी के सभी उत्पाद उपलब्ध होंगे।

केके शारदा ने कहा कि हर व्यक्ति की साल में कम से कम एक हजार रूपए के खादी उत्पाद खरीदना चाहिए। उन्होंने बताया देश में खादी का इस समय 90 हजार करोड़ का व्यवसाय हो रहा है। इस मौके पर विनोद शर्मा को शोरूम का प्रबंधक नियुक्त किया गया। उद्धघाटन अवसर पर गोविंद एनक्लेव के प्रधान विकास कपूर, सचिव कल्सी, एनसी बेदी, खादी सेवा संघ के सह सचिव ओंकार चंद और डा. मीना शर्मा भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment