Pages

Thursday, 7 January 2021

स्कोडा जल्द लांच करेगी इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत ‘कुशाक’

By 121 News

Chandigarh Jan. 07, 2021:- स्कोडा आटो ने 'इंडिया 2.0' परियोजना के अंतर्गत डिजाईन और विकसित की गई अपनी नई मिड साईज एसयूीवी - 'कुशाक' का नाम दिया है। इस नाम की उत्पत्ति संस्कृत भाषा के शब्द 'कुशक' से लिया गया है जिसका मतलब 'राजा' होता है। स्कोडा की नवीनतम पेशकश स्कोडा कुशाक नये वाहनों की एक श्रृंखला के लिये मार्गदर्शक की भूमिका निभायेगा जिन्हें आने वाले 18 महीनों के दौरान बाजार में उतारने का प्रस्ताव है।

इस अवसर पर स्कोडा आटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर जैक हालिस ने बताया कि नई स्कोडा कुशाक सही मायने में स्कोडा ब्रांड के चिरस्थाई डिजाईन आदर्शो, बेजोड़ प्रदर्शन, निर्माण की सर्वोत्तम गुणवत्ता और सुरक्षा की दृष्टि उत्तम समावेश है। उन्होंनें उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में कुशाक बेस्ट सेलर वाहन साबित होगा।

स्कोडा कुशाक के साथ, चेक आटोमोबाईल निर्माता कंपनी ने भारत में स्कोडा आटो के नेतृत्व वाले फोक्सवैगन ग्रुप के लिये मोबिलिटी के एक नये युग में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त किया है।

No comments:

Post a Comment