Pages

Friday, 25 December 2020

विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ ने रक्तदान शिविर लगाकर किया छोटे साहिबजादों को याद

By 121 News

Chandigarh Dec. 25, 2020:- विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ ने छोटे साहिबजादों को याद करते हुए सेक्टर 28 स्थित मार्केट में रक्तदान शिविर लगाया जिसमें  संगठन के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 72 यूनिट खून दान किया गया।  इसमें विशेष तौर से मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी चंडीगढ़ का सहयोग रहा

 इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के सह मंत्री दविंदर सिद्धू और प्रिंट मीडिया प्रमुख अनुज सहगल ने संयुकत  जानकारी देते हुए कहा कि "निक्कियां जिंदां, वड्डा साका".... गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों की शहादत को जब भी याद किया जाता है तो सिख संगत के मुख से यह लफ्ज़ ही बयां होते हैं।  सरसा नदी पर जब गुरु गोबिंद सिंह जी परिवार जुदा हो रहा था, तो एक ओर जहां बड़े साहिबजादे गुरु जी के साथ चले गए, वहीं दूसरी ओर छोटे साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह, माता गुजरी जी के साथ रह गए थे। उन्हें मुगलों ने पकड़ कर तरह तरह की यातनायें दी और धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा लेकिन छोटे दोनों साहिबजादे तैयार नहीं हुए,इसलिए जालिम मुगलों ने उनको जिंदा  दीवारों में  चिनवा दिया था

रेणु रोहिला ने कहा की हम सभी को इस बात से प्रेरणा लेनी चाहिए,हमें अपने धर्म और समाज के प्रति अपना जीवन दान भी करना पड़ जाए तो हमें ख़ुशनसीब मानना चाहिए

मनोज शर्मा ने बताया की इस मौके पर विशेष रूप से अमृता दीदी, काउंसलर दलीप शर्मा, थाना प्रभारी जसवीर सिंह, प्रदीप शर्मा, सुरेश राणा, रेणु रोहिला, गीता, अंकुश गुप्ता, ऋषि राज, रविन्द्र कौर, ममता डोगरा, सुशील पाण्डेय, मुनीश बक्षी, सतिंदर, द्विजेंद्र डोगरा, पूनम, राजिंदर गुप्ता, अजित कौशिक, दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment