Pages

Friday, 25 December 2020

फैड़रेशन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वर्करज द्वारा यूटी के चीफ इंजीनियर को सेवा विस्तार देने का विरोध

By 121 News

Chandigarh Dec. 25, 2020:- फैड़रेशन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वर्करज चण्डीगढ़ ने प्रशासक के सलाहकार तथा प्रशासक को यूटी के चीफ इंजीनियर मुकेश आंनद को 31 दिसंबर के बाद सेवा विस्तार ना देने का आग्रह किया है। प्रशासक तथा प्रशासक के सलाहकार को लिखे पत्रा में फैड़रेशन ने कहा कि पंजाब सरकार ने अपने कर्मचारियों को 30 सितम्बर 2020 के बाद सेवा में किसी तरह कि वृद्धि करने से मना कर दिया है।  जिससे चण्डीगढ़ प्रशासन ने भी लागू कर दिया है तथा सेवानिवृति की उम्र 58 साल कर दी गई हैं।  जिसके मुताबिक सभी कर्मचारी अधिकारी 58 साल की सेवाकाल की अवधि पूरी करने के बाद सेवानिवृत किये जा रहे हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा जोरो पर है कि चण्डीगढ़ प्रशासन यूटी के चीफ इंजीनियर की सेवा में वृद्धि का प्रस्ताव तैयार कर प्रशासक के पास भेज रही है। फैड़रेशन ने अपने पत्र में इस बात की आशका जताते हुए कहा कि अगर प्रशासन वर्तमान चीफ इंजीनियर के कार्यकाल में वृद्धि करती है। तों इससे वरिष्ठ तथा अनुभव वाले अभियन्ताओं जिनकी प्रमोशन के लिए यूपीएससी ने विभागीय प्रमोशन कमेटी की मीटिंग की हुई है। जिसे माननीय प्रशासक ने भी मंजूरी दे दी हैं हतोत्साहित होंगे तथा जिसका आम जनता कर्मचारियों में गल्त संदेश ही जाएगा।

                फैड़रेशन की कार्यकारिणी ने इस बात पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रशासक तथा प्रशासक के सलाहकार को अपील करते हुए यूटी के कर्मचायिों तथा विभागीय कर्मचारियों का विभागीय नियमों के तहत वर्तमान चीफ इंजीनियर को सेवावृद्धि देने तथा वरिष्ठ अभियन्ताओं जिनकी डीपीसी चीफ इंजीनियर तथा अधिक्षक इंजीनियर के तौर पर हो चुकी हैं। उन्हें शीघ्र प्रमोशन करने की मांग की हैं। फैड़रेशन की मीटिंग में यह भी फैसला किया गया कि अगर वर्तमान चीफ इंजीनियर की सेवावृद्धि की गई तथा वरिष्ठ अधिकारियों की प्रमोशन रोकी गई तो यूटी के कर्मचारी सघर्ष करने को मंजबूर होंगे।

No comments:

Post a Comment