Pages

Wednesday, 30 December 2020

भारतीय मजदूर संघ ने असिस्टेंट लेबर कमिश्नर को स्थानांतरित करने की मांग की

By 121 News

Chandigarh Dec. 30, 2020:- चंडीगढ़ प्रशासन के विभिन्न विभागों में कार्यरत कांट्रेक्चुअल और आउट सोर्स वर्कर्स की जायज और संवैधानिक मांगों  को भारतीय मजदूर संघ के प्रभारी  तरनदीप सिंह ग्रेवाल ने चंडीगढ़ के प्रशासक ,सांसद , एडवाइजर और वरिष्ठ राजनेता-अरुण सूद, सत्यपाल जैन और  संजय टंडन को पत्र के द्वारा प्रेषित किया है।

इस पत्र में मुख्य रूप से चंडीगढ़ के असिस्टेंट लेबर कमिश्नर को आऊटसोरसिंग वर्कर्स को न्याय दिलाने में निष्क्रिय  होने पर तत्काल रुप से स्थानांतरित करने की मांग पर जोर डाला गया है। साथ ही, जीएमसीएच प्रशासन द्वारा जीएमसीएच के कर्मचारियों के बोनस को लेकर हुई चीटिंग मामले की जांच की बात भी उठाई गई है। महासचिव प्रभुनाथ शाही ने बताया कि इस पत्र में हमने सभी कार्यालयों कि प्रमुख मांगो की सूची तैयार की है, जिस पर विचार विमर्श करने के लिए सभी कार्यालयों के अधिकारियों की भारतीय मजदूर संघ के साथ एक आवश्यक बैठक की भी मांग रखी है,ओर मुझे पूर्ण विश्वास है, कि इस बैठक से प्रशासन ओर कर्मचारियों सभी को लाभ पहुंचेगा।

No comments:

Post a Comment