By 121 News
Chandigarh Dec. 08, 2020:- चंडीगढ़ पूर्वांचल एकता मंच ने मंगलवार को चंडीगढ़ टेरिटोरियल कांग्रेस कमेटी के साथ संयुक्त तौर से हल्लोमाजरा लाइट पॉइन्ट पर मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में नए तीन कृषि कानूनों को वापिस लेने तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर नारे बाजी की।
इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल किसानों के हक में नही है जिसको सरकार को तुरंत वापिस लेना चाहिए तथा केंद्र सरकार को अपना अडिय़ल रवैया छोड़ कर इस संबंध में किसानों से बातचीत के लिए आगे आना चाहिये।
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पूर्वांचल एकता मंच किसानों को पूर्णतया समर्थन देता है इसके लिए वे इस माह किसानों के लिए वे जल्द ही राशन व खाद्य सामग्री लेकर दिल्ली जायेंगे और किसानों में वितरित करेंगे।
इस मौके पर नरेंद्रर राजभर, मुकेश सिंह, श्यामा देवी, लक्ष्मी, परमिला देवी, सरोज शर्मा, नितिन कुमार, सुरिंदर कुमार, मनोहर शर्मा, हरिजी शर्मा, कृष्ण कुमार, काजल शर्मा, राजू गुप्ता, मेद्या कल्याण व अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment