Pages

Thursday, 3 December 2020

शराबीयों ने स्ट्रीट वेंडर्स की बढ़ाई परेशानियां: अवि भसीन ने अरूण सूद से मदद की लगाई गुहार

By 121 News

Chandigarh Dec. 03, 2020:- भारतीय जनता पार्टी, चंडीगढ के मंडल 22 के अध्यक्ष अवि भसीन ने भाजपा, चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरूण सूद से सेक्टर-31 में शराबियों से स्ट्रीट वेंडर्स की समस्याओं को देखते हुए स्ट्रीट वेंडर को वर्तमान स्थान को दूसरे स्थान पर बदलने को लेकर वीरवार को एक ज्ञापन सौंपा।

अवि भसीन ने जारी एक बयान में बताया कि उन्होंने स्वयं अपने मंडल के अधीन आने वाले सेक्टर-31 का दौरा किया तो जाना कि नगर निगम द्वारा जो स्थान स्ट्रीट वेंडर्स के लिए सुनिश्चित किया गया है। वहां एक ओर शराब का ठेका तो दूसरी ओर सार्वजनिक शौचालय है। जिस कारण यहां पर पारिवारिक लोग आना पसंद नहीं करते हैं। आये- दिन उनकी दुकानों पर शराब पीकर बवाल करने वालों के कारण महिलाएं एवं अन्य पारिवारिक लोग यहां आने से बचते है जिसका सीधा असर उनकी रोजी-रोटी पर पड़ता है।

भसीन ने बताया कि सेक्टर-31 के दौरा के दौरान कुछ स्ट्रीट वेंडर्स ने मुझे मंडल अध्यक्ष होने के नाते अपनी शिकायत की। दुकानदारों ने आये दिन होने वाली विभिन्न असामाजिक घटनाओं से अवगत करवाया। कई स्ट्रीट वेंडर्स ने बताया कि यहां पर अकसर शराबी हो-हल्ला मचाते रहते है, कभी आपस में शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करते है, तो कभी शराब के नशे में दुकानदारों को अपशब्द बोलते रहते है। कई बार तो ग्राहकों को भी तंग करने लगते है। ऐसे में उनकी दुकानदारी खराब हो रही है। लोग परेशान हो रहें वह अलग। कोरोना के कारण पहले ही मंदी की मार झेल रहे दुकानदार परेशान है, ऐसी शराबीयों के कारण रही सही दुकानदारी चौपट हो गई है। दुकानदारों ने मांग की है कि उन्हें किसी अन्य स्थान पर स्थानान्तरित कर दे ताकि इस परेशानी से निजात मिल सकें।

अवि भसीन ने अरूण सूद से मांग की है कि वे शीघ्र अति शीघ्र इस पूरे मामले का संज्ञान लेकर स्ट्रीट वेंडर्स को कोई अन्य स्थान पर स्थानांतरण किया जाए ताकि स्ट्रीट वेंडर्स इज़्ज़त से दो वक्त की रोजी-रोटी काम सकें।

No comments:

Post a Comment