Pages

Tuesday, 1 December 2020

डीएसपी इनवेस्टमेन्ट मैनेजर्स ने डीएसपी वैल्यू फंड लॉन्च किया

By 121 News

Chandigarh Dec. 01, 2020:- डीएसपी इनवेस्टमेन्ट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड ने डीएसपी वैल्यू फंड के लॉन्च की घोषणा की है। यह एक खुली अवधि वाली इक्विटी योजना है, जो  मूल्य को लेकर सचेत रहने वाले निवेशकों को उचित मूल्यांकनों पर गुणवत्तापूर्ण कंपनियों तक पहुँच प्रदान करती है। यह योजना वैश्विक इक्विटीज में अपने पोर्टफोलियो के 35 प्रतिशत तक के निवेश का प्रस्ताव भी देती है एनएफओ 4 दिसंबर 2020 को बंद होगा।

डीएसपी वैल्यू फंड का लक्ष्य विभिन्न चक्रों में कम अस्थिरता के साथ जोखिम के अनुरूप बेहतर प्रतिफल की उगाही करना है। यह स्कीम महंगी वृद्धि कंपनियों से विविधता की पेशकश करेगी और ऐसी कंपनियों में निवेश पर केन्द्रित होगीए जो बुनियादी विशेषताओं के आधार पर उचित मूल्य वाली हैं।

डीएसपी इनवेस्टमेन्ट मैनेजर्स के प्रेसिडेन्ट कल्पेन पारेख ने कहा यह स्कीम वैश्विक रूप से निफ्टी500 के साथ शुरू होती है और भारतीय इक्विटीज में 65 प्रतिशत तथा वैश्विक इक्विटीज में 35 प्रतिशत आवंटन करेगी। अंतर्राष्ट्रीय एक्स पोजर से निवेशकों को विविधता और अल्फा जनरेशन के संभावित स्रोत का लाभ मिलेगा। यह स्कीम डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेन्ट्स में 35 प्रतिशत तक निवेश का प्रस्ताव भी देती है और मूल्यांकन मापदंडों के अनुसार निवेश के अवसर उपलब्ध नहीं होने पर कैश या आर्बिट्रेज देती है।

No comments:

Post a Comment