Pages

Thursday, 3 December 2020

श्री गुरु रामदास डायग्नोस्टिक सेंटर में क्लीनिकल टेस्ट में मरीजों के लिए विशेष रेट: श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 01 दिसंबर से 05 जनवरी 2021 तक कम रेट में किये जायेंगे क्लीनिकल टेस्ट

By 121 News

Chandigarh Dec. 03, 2020:- साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सेक्टर 19 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में श्री गुरु रामदास डायग्नोस्टिक सेंटर की तरफ से दी जाने वाली क्लीनिकल टेस्ट सुविधाओं में विशेष रेट दिए जाने की घोषणा की गयी है। यह विशेष रेट सुविधा 01 दिसंबर से 05 जनवरी 2021 तक उपलब्ध रहेगी । यह जानकारी डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक हरनीत सिंह ने दी।

   हरनीत सिंह ने बताया कि श्री गुरु रामदास डायग्नोस्टिक सेंटर सेक्टर 20 स्थित पंचवटी डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक एस के अग्रवाल के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है।लॉकडाउन के चलते श्री गुरु रामदास डायग्नोस्टिक सेंटर पिछले 05 - 06 से बंद था, लेकिन अब इसका सञ्चालन पुनः से शुरू हो गया है । उन्होंने बताया कि 01 दिसंबर से 05 जनवरी 2021 तक डायग्नोस्टिक सेंटर में होने वाले क्लीनिकल टेस्ट बहुत ही कम रेट में किये जायेंगे। यह विशेष सुविधा साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में दी जा रही है। टेस्ट और उनके रेट के बारे में जानकारी देते हुए हरनीत सिंह ने बताया कि सेंटर में हीमोग्लोबिन के टेस्ट मात्र 10 रूपए में, ब्लड शुगर भी मात्र 10 रूपए, लिपिड प्रोफाइल  80 रूपए, थाइरोइड स्टिमुलेटिंग हॉर्मोन 75 रूपए, रीनल फंक्शन टेस्ट 130 रूपए, लिवर फंक्शन टेस्ट 160 रूपए, थाइरोइड फंक्शन टेस्ट 150 रूपए, प्रोस्टेट स्पेसिफिक एंटीजन 200 रूपए, विटामिन बी 300 रूपए, विटामिन डी 400 रूपए के अलावा पैकेज भी उपलब्ध है, जिसमे इन बेसिक टेस्ट के अलावा एल एफ टी- आर एफ टी, आयरन मैग्नीशियम, टी एफ टी, यूरिन, सी बी सी, एच बी ए 1-C इत्यादि अलग अलग पैकेज ते तहत बेहद काम रेट में किये जायेंगे।

हरनीत सिंह ने बताया कि क्लीनिकल टेस्ट के अलावा सेंटर में एक्स रे, डेक्सा स्कैन और मैमोग्राफी की सुविधा भी चैरिटेबल रेट पर उपलब्ध है। सेंटर में जल्द ही जनरल फिजिशियन और स्किन के डॉक्टर भी उपलब्ध होंगे।

No comments:

Post a Comment