By 121 News
Chandigarh Nov. 24, 2020:- ट्रेक्टर कंपनी न्यूहालैंड एग्रीक्लचर ने देश के सबसे बड़े बायोमास एग्रीगेटर फार्मटूएनर्जी को दूसरे बिगबेलर 890 प्लस और साथ ही टी6070 ट्रेक्टर की डिलीवरी कर दी। नई मशीनों की डिलीवरी फार्मटूएनर्जी के फाउंडर सुखबीर सिंह धालीवाल और उनकी टीम को दी गई। अनावश्यक पराली को खेतों में जलाने के बजाय उससे बिजली पैदा करने के लक्ष्य से न्यूहालैंड एग्रीकल्चर ने फसल कटाई, बायोमास इक्कठा और ट्रांसपोर्ट की मशीनों की पूरी नई रेंज पेश की है।
कंपनी के क्राप सोल्यूशंस के बिजनैस हैड संदीप गुप्ता ने बताया कि प्रदूषण की समस्या के बचने के लिये और बायोमास से बिजली पैदा करने के लिये पराली और पुआल को जमा करना और गठ्ठर बनाना आसान होगा। उन्होंनें कहा कि कंपनी ने अब पराली जलाने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
बिगबेलर 890 प्लस प्रति दिन 100-120 एकड़ की दर से गठ्ठर तैयार कर सकता है जबकि धान की फसल के दौरान इसमें 4000 एकड़ से अधिक की क्षमता है। इस मशीन से गठरी का बेहतर आकार, सुतली टूटने का खतरा कम और भयंकर गर्मी में भी मशीन की निरंतरता का लाभ है। वहीं दूसरी ओर 6070 ट्रेक्टर, 6000 रेंज का शानदार माॅडल है जिसे ड्राईवर का अधिक आराम और सुविधा देने की दृष्टि से बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment