Pages

Monday, 5 October 2020

सोनालिका ने सेल्स में दर्ज की वृद्धि

सोनालिका ने सेल्स में दर्ज की वृद्धि

चण्डीगढ़ (हरजिंदर चौहान)

सभी समानता-- सोनालिका ट्रेक्टर्स ने अपने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ने के साथ साथ सितंबर 2020 में ट्रेक्टर्स उद्योग के सेल्स प्रदर्शन को भी पछाड़ दिया है। कंपनी ने गत माह कुल 17,704 ट्रेक्टर्स की बिक्री की है। सोनालिका ने 63,561 ट्रेक्टर्स और 26,530 उपकरणों के साथ अपनी अब तक की सर्वाधिक अर्धवर्ष की बिक्री दर्ज की है।

अपनी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुये सोनालिका ग्रुप के एग्जीक्यिूटिव डायरेक्टर रमन मित्तल ने बताया कि कंपनी किसानों के साकारात्मक भावनाओं के माध्यम से नये रिकार्ड उचाईयों को छूने और अपनी विकास की गति को कायम रखने में सफल रही है। उन्होंनें इस बात पर भी बल दिया कि गत महिनों कंपनी द्वारा लांच किये गये चार ट्रेक्टर्स सीरिज - टाईगर, सिकंदर डीएलएक्स, महाबली और छत्रपति का किसानों ने बखूबी स्वागत किया है जिससे की कोरोना महामारी के बीच भी कंपनी को मुनाफा साबित हुआ है।

No comments:

Post a Comment