Pages

Thursday, 1 October 2020

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ हुए दुर्व्यवहार और उन्हें हिरासत में लेने की हरियाणा कांग्रेस ने कड़े शब्दों में की निंदा

By 121 News

New Delhi October 01, 2020:-  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ हुए दुर्व्यवहार और उन्हें हिरासत में लेने की कड़ी  निंदा करते हुए कहा कि अहंकार में चूर उत्तर प्रदेश की तानाशाह भाजपा सरकार को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। 

कुमारी सैलजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर रोज़ दलित उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं। हाथरस और बलरामपुर में एक के बाद एक दलित बेटियों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आए। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पीड़ितों को न्याय दिलाने की बजाय आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। मामले को दबाने के लिए हाथरस में परिवार की गैरमौजूदगी में आधी रात को दलित बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्रशासन ने इन पीडित परिवारों के साथ जो किया है वो आप सबने देखा है। 

कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई मृतका के परिजनों से मिलने के लिए शांतिपूर्ण ढंग से हाथरस जा रहे थे, तो उन्हें तनाशाही अपनाते हुए रोक लिया गया। राहुल गांधी को योगी सरकार की पुलिस ने ना सिर्फ जबरदस्ती रोका, बल्कि उनपर लाठियां भी बरसाईं। इस सरकार में क्या किसी को भी लोकतांत्रिक अधिकार नहीं है कि वह किसी का दुख दर्द बांट सके। 

कुमारी सैलजा ने कहा कि एक दलित परिवार को पहले गैंगरेप मामले में इंसाफ नहीं मिला और फिर उन्हें अपनी मृतक बेटी के अंतिम संस्कार का भी मौका नहीं मिला। अब जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शांतिपूर्ण ढंग से पैदल हाथरस जा रहे थे तो उन्हें हिरासत में लिया गया और जिस तरह से उनसे व्यवहार किया गया, उसकी कीमत इस सरकार को चुकानी पड़ेगी।

No comments:

Post a Comment