Pages

Saturday, 26 September 2020

सोमवार 28 सितंबर से स्कूलों की वर्किंग टाइमिंग रहेगी 6 घंटे की: स्कूल में 50 प्रतिशत टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ ही आएगा जरूरत के अनुसार स्कूल आ सकेंगे स्टूडेंट्स

By 121 News

Chandigarh Sept. 26, 2020:- सोमवार 28 सितम्बर से शहर के सरकारी स्कूलों का वर्किंग टाइमिंग 6 घंटे का होगा स्कूल अब सुबह 8.30 बजे खुलेंगे और 2.30 बजे बंद होंगे। कोरोना नियमों के अनुसार स्कूल में 50 प्रतिशत टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ ही आएगा और स्टूडेंट्स जरूरत के अनुसार स्कूल सकेंगे, लेकिन स्कूल स्टाफ को 6 घंटे के लिए स्कूल में रहना जरूरी होगा। इसकी औपचारिक घोषणा शुक्रवार को कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को सभी सरकारी स्कूलों में निर्देश जारी करते हुए कहा कि स्कूल परिसर सुबह 8:30 से दोपहर 2.30 तक खुले रहेंगे।

प्रिंसिपल और हेड प्रतिदिन कुछ समय के दौरान उपस्थित रहेंगे। स्कूल में चलाई जा रही गतिविधियों पर नजर रखेंगे। बच्चे अपनी इच्छा अनुसार स्कूल सकेंगे। 50 प्रतिशत टीचिंग स्टाफ टाइम टेबल के अनुसार स्कूल परिसर में आएगा और स्कूल के छुट्टी के बाद ही घर जा सकेंगे। स्कूल परिसर को 2 चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहला चरण सुबह 9:00 से 11:30 बजे तक होगा। जिसमें 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट होंगे और दूसरा चरण 12:00 से दोपहर 2,30 बजे तक होगा जिसमें 9वीं और 11वीं क्लास के बच्चे सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि 21 सितंबर से शहर के सरकारी स्कूल कोरोना नियमों का पालन करते हुए खुल रहे हैं लेकिन स्कूल का वर्किंग टाइम क्या रहेगा यह तय नहीं हुआ था। जिसके चलते कोई स्कूल दो घंटे तो कोई स्कूल चार घंटे के लिए खोला जा रहा था। इसके साथ ही सुबह स्कूल खुलने का भी कोई टाइम नहीं था

No comments:

Post a Comment