Pages

Tuesday, 25 August 2020

हल्लोमाजरा मे सीवर की समस्या से निवासी हुए परेशान सांसद, एरिया पार्षद, नगर निगम व प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी


By 121 News
Chandigarh August 25, 2020:-पिछले एक माह से हल्लोमाजरा में लोग सीवरेज की समस्या से जूझ रहे हैं। सीवरेज का गंदा पानी सड़कों व गलियों में लबालब भरा पड़ा है। स्थानीय लोग नगर निगम के हर अधिकारी से लेकर एरिया पार्षद तक को इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन उनकी इस समस्या का अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है जिससे लोग खासा परेशान हैं।
एरिया में सड़क बारिश के पानी की वजह से ऐसी नहीं है बल्कि सीवरेज का गंदा पानी सड़क पर भरा पड़ा है। हल्लोमाजरा के रविदास मोहल्ले में पिछले एक माह से यही हालात है, सीवरेज के गंदे पानी की वजह से लोगों का यहां से निकलना दूभर हो रखा है। क्या बच्चे क्या बूढ़े हर कोई परेशान है। सड़क पर सीवरेज का गंदा पानी होने से लोगों का आना जाना काफी मुशिकल हो रखा है। जिसकी शिकायत स्थानीय लोग नगर निगम के जे ई से लेकर एसडीओ और हर उच्च अधिकारी तक को इसकी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन उनके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। ऐसा नहीं है कि अधिकारियों तक उनकी शिकायत नहीं पहुँच रही वह उस पर कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन उनकी इस शिकायत पर भी कोई कारवाई नहीं हुई। 
सीवर की इस समस्या के कारण लोगों के घरों मे भी पीने का गंदा पानी आ रहा है जिसे वो पी भी नही सकते।
सोमवार को स्थानीय लोगों ने सांसद किरण खेर, नगर निगम व चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की और कहा कि ऐसे हालात तो तब भी नहीं थे, जब गांव पंचायत के अधीन था। नगर निगम में आए गांव को दस वर्ष हो गए लेकिन हालात अभी भी जस के तस बने हुए हैं।वो अपनी समस्या का दुखड़ा हर किसी के आगे रो चुके है, लेकिन कोई उनकी सुध नही ले रहा।

No comments:

Post a Comment