Pages

Saturday, 1 August 2020

पंजाब एमएलए हॉस्टल की पार्किंग में खड़ी कार में गोली चलने से कांस्टेबल की मौत

By 121 News

Chandigarh August 01, 2020:- शुक्रवार देर रात पंजाब पुलिस के एक कांस्टेबल की अपनी ही सर्विस पिस्टल से गोली चलने से मौत हो गई। पंजाब एमएलए हॉस्टल की पार्किंग में खड़ी कार में ये हादसा हुआ। पुलिस को घटना का पता देर रात 3:00 बजे करीब चला। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में पड़े कॉन्स्टेबल को पीजीआई पहुंचाया। यहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक कॉन्स्टेबल की पहचान जालंधर के छोला भोगपुर गांव के रहने वाले 23 वर्षीय सिमरनजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस में मृतक के शव को अस्पताल के शव गृह में रखवा कर हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 3:00 बजे पुलिस को पंजाब एमएलए हॉस्टल के पास खड़ी बलेनो कार में गोली चलने से एक व्यक्ति के लहूलुहान हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने पाया कि घायल व्यक्ति हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात कॉन्स्टेबल सिमरजीत सिंह हैं। जिसके बाद पुलिस ने उसे पीजीआई में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक कांस्टेबल सिमरनजीत के साथ रहने वाले हरदीप सिंह ने बताया कि वह दोनों पंजाब एमएलए हॉस्टल के पास बनी बैरिक में रहते है। पुलिस की 82 बटालियन में तैनात कॉन्स्टेबल सिमरनजीत सिंह की हाई कोर्ट सुरक्षा में ड्यूटी थी। जहां वह रोजाना शाम 5:00 बजे तक अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद हमेशा सीधे बैरिक में रहने के लिए जाता था। लेकिन देर रात जब उसने अपने साथी सिमरनजीत सिंह को बेड पर नहीं पाया तो वह उसे ढूंढने के लिए बैरिक से बाहर गया। जहां उसने उसकी कार को पंजाब एमएलए हॉस्टल की पार्किंग में खड़ा हुआ पाया। जब उसने कार की तरफ आगे बढ़ कर देखा तो उसने पाया कि कॉन्स्टेबल सिमरनजीत सिंह ड्राइविंग सीट पर बुरी तरह से लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है। जिसके बाद उसने अन्य साथी कर्मचारियों आवाज देकर बुलाते हुए घर पड़े सिमरजीत को कार से बाहर निकाला और सूचना चंडीगढ़ पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कांस्टेबल को पीजीआई पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की पड़ताल के दौरान पुलिस को कार के गैर बॉक्स के पास से 9 एम् एम्  पिस्टल बरामद हुई है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक गोली कांस्टेबल की सर्विस पिस्टल से चली हुई है। प्रारंभिक जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। हालांकि पुलिस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment