Pages

Monday, 31 August 2020

अनलॉक 4.0: चंडीगढ़ में रात 10 बजे से लगने वाले 'नाइट कर्फ्यू' को प्रशासन ने किया खत्म तीन सितंबर तक विभिन्न मार्किट में जारी रहेगा ऑड-इवन सिस्टम स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान 30 सितंबर तक रहेंगे बंद 21 सितंबर के बाद शादी में 100 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति

By 121 News

Chandigarh August 31, 2020:- चंडीगढ़ यूटी प्रशासन ने शहरवासियों को अनलॉक 4.0 में कई तरह की रियायतें दे दी हैं। एक सितंबर से शुरु होने वाले अनलॉक 4.0 में चंडीगढ़ में रात 10 बजे से लगने वाले 'नाइट कर्फ्यू' को खत्म कर दिया है। इसके साथ ही होटल और रेस्टोरेंट में बार खोलने की भी अनुमति दे दी गई है। यह फैसला प्रशासक वीपी सिंह बदनौर के साथ हुई ट्राइसिटी के अधिकारियों की बैठक में लिया गया है, जो एक सितंबर से प्रभावी होंगे।

यूटी प्रशासन ने शहर के विभिन्न बूथ मार्केटों में ऑड-इवन लगाया है। उम्मीद जताई जा रही थी कि प्रशासन ऑड-ईवन से भी दुकानदारों को राहत देगा लेकिन अब यह स्पष्ट कर दिया गया है कि तीन सितंबर पर मार्केट में ऑड-इवन जारी रहेगा। उसके बाद प्रशासन के अधिकारी स्थिति का आंकलन करते हुए समीक्षा करेंगे, इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। वहीं, रात के कर्फ्यू को खत्म करने के लिए भी प्रशासन के अधिकारी काफी पहने मन बना चुके थे लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाए लेकिन अब जाकर उसे भी खत्म कर दिया गया है।

बार खोलने की अनुमति के लिए पिछले कई हफ्तों से शहर के होटल व्ययसायी प्रशासन से मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि अनुमति नहीं होने की वजह से वह काफी नुकसान झेल रहे हैं। बैठक में नाइट क्लब खोलने पर कोई फैसला नहीं हो पाया है। वहीं, आने वाले दिनों में लॉन्ग रूट पर बंद की गई सीटीयू की बसों को भी चलाया जा सकता है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीटीयू ने दो दिन लांग रूट पर बसें चलाने के बाद इस सर्विस को बंद कर दिया था।

अनलॉक 4.0 के दिशा-निर्देशों के अनुसार शहर में 21 सितंबर से ओपन एयर थिएटरों को खोलने की भी अनुमति होगी। स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक और कोचिंग संस्थान छात्रों के लिए 30 सितंबर तक नियमित कक्षा गतिविधि के लिए बंद रहेंगे। कंटेनमेंट जोन के बाहर शिक्षकों से सलाह लेने के लिए 9वीं से 12वीं तक के छात्र स्वैच्छिक तौर पर स्कूल जा सकेंगे।

सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थियेटर (ओपन एयर थियेटर को छोड़कर) और इस तरह की जगहों पर गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि अनलॉक 4 के दिशानिर्देशों का पालन कड़ाई से होना चाहिए। इसपर शहर के एडवाइजर मनोज परिदा ने कहा कि चंडीगढ़ सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करेगा।

सामाजिक कार्यक्रम जैसे शादी व अन्य, अकादमिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यों और अन्य सभाओं में 21 सितंबर से 100 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, इस तरह के सीमित समारोहों में अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनना, सामाजिक दूरी, थर्मल स्कैनिंग और हाथ धोने के लिए सैनिटाइजर का प्रावधान होना चाहिए।

अंतरराज्यीय और राज्यों के भीतर आवागमन को कोई रोक नहीं होगी। दिशा-निर्देशों में साफ तौर पर कहा गया है कि व्यक्तियों या सामान के अंतरराज्यीय और राज्यों के भीतर आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए। अनलॉक 4.0 के दिशानिर्देश 30 सितंबर तक लागू रहेंगे।

Anway india- Turning the Tide of GIG Economy in the Country

By 121 News

Chandigarh August 31, 2020:- Amway India, one of the country's leading FMCG direct selling companies is making significant strides towards strengthening the gig economy ecosystem in the country. The organization has a stated global A70 multi-year growth strategy which is focused on unleashing the power of entrepreneurship with social commerce. As part of this multi-year growth strategy, Amway India has identified the rise of the gig economy as a key global megatrend. In-line with this and in its endeavor to support the revival of the Indian economy, Amway India is focused on enabling growth for its Direct Retailers/Sellers and creating new sources of business generation for their profitable, sustainable success.

Commenting on this, Anshu Budhraja, CEO, Amway India said that currently, India has one of the youngest populations in the world, with 65% of its population below 35 years. According to a recent ASSOCHAM report, India's gig economy is expected to grow at a CAGR of 17% and is likely to hit a gross volume of $455 billion by 2023. As the job market undergoes a tectonic shift, Amway India has witnessed a tremendous upsurge of interest in its business model from the U-35 category, who would otherwise opt for flexible roles in the gig economy ecosystem, a trend as per the present peculiar circumstances. Today, we have witnessed a significant surge in people exploring the business opportunity in the second quarter alone, of which 64% of the new registrations are under the U35 category, showing a strong affinity towards our product range and business opportunity. Additionally, at present 53% of the Amway customers are under the U35 category, keen to consume our high-quality products. We are committed to helping our direct sellers succeed and grow their business through continuous upskilling initiatives and world-class quality products.

Furthermore, adding to this Achinta Banerjie, Senior Vice President – Sales, Amway India, said that historically, direct selling has played a crucial role in fueling economic growth and offers an alternative to traditional employment for those wanting a flexible opportunity to supplement household income. Today, while the traditional employment landscape is witnessing disruption, the gig economy has been observing a contrasting trend. This surge is owing to the organization's unique business model that allows members to own and operate their own business and have a steady source of income, through guided entrepreneurship. As the Indian employment landscape undergoes massive changes, with work-from-home and flexible working hours becoming reigning trends, the gig economy is all set to become the preferred model of choice.

As per the Deloitte's 'Future of Work Accelerated' report, three in five organizations (60%) are gauging increasing share of micro-entrepreneurs to reduce the dependence on the full-time workforce. The FMCG industry, one of the most dynamic sectors in India today, is witnessing a surge in micro-entrepreneurs. Amway has witnessed higher consideration and participation, as it provides better reputation, quality products and services people can believe, an opportunity to follow their passion and a sense of community. In line with the emerging trend.

There has been a paradigm shift in consumption, with holistic wellbeing at the core of consumer demands today. Amway India has been witnessing an increased preference for its new categories including Nutrilite Traditional Herbs Range, Premium Cookware, and Home & Car Air Purifier products representing the growing demand for health and wellness solutions by consumers.

In line with the Indian Government's Skill India initiative, Amway India has been significantly focusing on a digital-first approach to enhance the competencies of its direct sellers to aid business growth and enable better market penetration, improve reach to potential customers, product accessibility and enhance the consumer experiences. Amway is also investing significantly to offer training, education and digital tools for the direct sellers. To this end, Amway has organized over 6000 training programs, engaging with over 900,000 direct sellers since the lockdown. The recently launched digital tools i.e. Amway Business App, Chatbot 'Myra' and improvisation of its e-commerce platform have further eased digital transformation for the direct sellers.   

Bathinda Man with 7-Month-Old Infected open Fracture Cured at Fortis

By 121 News

Bhatinda August 31, 2020:- 20-year-old, Amritpal who was suffering from an open fracture of the leg (tibia) around 10 months ago was unable to walk. After timely and effective treatment received at Fortis Hospital Mohali, he is now able to walk with the help of a walker. Dr. Sandeep Gupta, Senior Consultant, Bone and Joint, Fortis Hospital, Mohali, who treated the patient, informed that due to the previous open injury and probable subclinical infection, hiding inside the bone, the plate was infected leading to a persistent wound draining pus from the leg. The patient was in severe pain and unable to walk. He further added that the patient tried medical management in the form of antibiotics and superficial wound cleaning which did not address the problem. He also visited other hospitals, but in vain. Finally, seven months later, the patient came to Fortis Hospital, Mohali with a broken plate, discharging sinus, and wheelchair-bound. The patient's problem was addressed in a staged manner as per the novel improvised rail-plate technique.

The first stage plan was to do a thorough wound cleaning, which required meticulous removal of dead and infected bone inside, along with a broken plate. This resulted in a bone gap of 10 cm, which was filled temporarily with an antibiotic mixed bone cement block and stabilization of bone with a fixator. The patient could mobilize with a walker the next day. Subsequently, on a follow-up, the patient's wounds gradually healed and he got rid of his infection and was painlessly mobile with a walker.

Six weeks later, the second stage of surgery was done. In this, the cement spacer was removed and bone was fixed to the length with an internal plate. To fill the 10 cm gap, a rail fixator was applied outside the bone and an artificial cut was made in his native bone. The native bone would be lengthened at the rate of 0.5 mm to 1mm per day, using the rail fixator and would result in a gap being filled by the natural bone. 

Currently, bone transport (pulling apart of bone fragments after creating an artificial fracture) has been started to fill the gap gradually with the patient having a good function of the knee joint and is allowed full weight bearing with a walker. The benefit of this rail-plate technique is that it regenerates the patient's natural bone and the duration of treatment is much lesser, making it more patient-friendly.

The incidence of high-energy trauma and an open fracture of limbs is on an increase due to an upsurge in rash driving, especially among the younger population. Complications like this are common despite adequate primary treatment. This technique allows eradication of infection and gradually allows the new bone formation of all the removed bone (known as distraction histogenesis), regaining of limb length, preservation of limb function and early weight-bearing with shorter duration of whole treatment (as compared to previous treatment modalities), elaborated Dr. Gupta. Fortis Hospital, Mohali has all the necessary infrastructure and experts for handling such patients. The limb reconstruction and deformity correction unit of the orthopedics department headed by Dr. Sandeep Gupta has been effectively managing such cases and is one of the spearhead centers in North India with an excellent outcome.

बरोदा उपचुनाव में उम्मीदवार ओर चुनाव चिन्ह बीजेपी का ही होगा: अजय चौटाला

By 121 News

Chandigarh August 31, 2020:- पंचकूला में आज जननायक जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संपन्न हुई । जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में जे जे पी नेता अजय चौटाला को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर मोहर लगी। इस अवसर पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे । अजय चौटाला ने बरोदा उपचुनाव पर बोलते हुए कहाकि उम्मीदवार ओर चुनाव चिन्ह बीजेपी का ही होगा, लेकिन पहले चुनाव की तारीख घोषित करवाई जाए

अजय चौटाला ने खुद को राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिमेवारी सौंपने पर बोलते हुए कहाकि पार्टी के सभी कार्यकर्ता और संघठन को मजबूत बनाने का काम राष्ट्रीय स्तर और दूसरे प्रदेशों में भी करूंगा। उन्होंने बतायाकि निकट भविष्य में बरोदा उपचुनाव ओर नगर निगम के चुनाव भी आ है ओर उन चुनावों को लेकर भी आज की बैठक में गंभीरता से चर्चा हुई है। उन्होंने बतायाकि शहरी ओर अन्य लोगो को पार्टी के साथ जोड़ने पर भी चर्चा हुई है।

अजय चौटाला ने कहाकि वह आने वाले समय में पूरे हरियाणा का दौरा करेंगे और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी सभी जिलों में जायेगे ओर कार्यकर्ताओ की दिक्कत परेशानी को दूर करवाने का काम करेंगे । उन्होंने कहाकि जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को जिम्मेवारी दी गयी है कि प्रदेश के संगठन को एक सप्ताह में जिला के सभी अध्यक्षो से चर्चा कर विभिन्न मोर्चों के  संयोजकों को नियुक्त करने का काम करे।  ताकि पार्टी के संघठन को मजबूत करने का काम कर सके और बूथ स्तर पर भी कार्यकर्ताओ का गठन करने का सुझाव भी आया है ओर बूथ स्तर और कार्यकर्ता तैयार करेगे।

इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने बरोदा उपचुनाव पर बोलते हुए  कहा कि बीजेपी और जेजेपी अपना सांझा उम्मदीवार चुनाव मैदान में उतारेगी। उन्होंने कहाकि उम्मीदवार ओर चुनाव चिन्ह बीजेपी का ही होगा और किसी भी तरह की सौदेबाजी नही चलेगी। उन्होंने कहाकि वह राजनीति में स्पष्ट बात करते है।

Induction Program for Session 2020-21 Held at Desh Bhagat University

By 121 News
Chandigarh August 31, 2020:-Desh Bhagat University organized induction program for new admissions students to make them familiar and comfortable with university and their respective departments. The was program initiated with insightful speech of Chancellor Dr. Zora Singh, Desh Bhagat University. He motivated and welcomed new students to the university and ensured them that they will be given best educational environment. He told students to consider Desh Bhagat University as their home and put hard efforts in the studies.

Pro-Chancellor Dr. Tejinder Kaur, shared DBU culture, study pattern and inspired them to excel in their studies to achieve their goals.

Expert talk for students was organized whereby; H. S. Cheema,Managing Director,Cheema Boilers , was the  resource person. He delivered a very bright and informative lecture regarding making of career options. H S  Cheema told students to choose those fields where students have deep interests. Student with their best choices of interest in career can perform better and that will lead to better developed society and skilled employment.

Vice Chancellor, Dr. Shalini Gupta Desh Bhagat University, welcomed the new students and wished them a bright tenure ahead

In the end question answer round was held. The program remained highly informative, prudent and motivational for the students.

पंजाब यूनिवर्सिटी बनी प्रदर्शनों का गढ़ फीस बढ़ोतरी के खिलाफ लगभग हर स्टूडेंट संगठन आए दिन कर रहा प्रदर्शन आज एबीवीपी ने किया वीसी के घर का घेराव


By 121 News
Chandigarh August 31, 2020:-पंजाब यूनिवर्सिटी लगातार प्रदर्शनों का गढ़ बनता जा रहा है, यहां आजकल फीस बढ़ाए जाने का मसला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। फीस वृद्धि के खिलाफ लगातार यूनिवर्सिटी के लगभग सभी स्टूडेंट संगठन वाईस चांसलर को घेरे हुए हैं।लेकिन पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन अभी तक फीस कम किए जाने को लेकर कोई फैसला नहीं ले पाई है ।इसी कड़ी में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानि एबीवीपी द्वारा इसी मुद्दे को लेकर पीयू में जोरदार प्रदर्शन किया गया।एबीवीपी द्वारा पहले वीसी आफिस का घेराव किया गया। यहां उन्होंने जमकर वाइस चांसलर के खिलाफ नारेबाजी की। लेकिन जब उन्हें पता लगा कि वीसी आफिस नही हैं,  तो एबीवीपी ने इसके बाद वीसी  के घर का घेराव किया। एबीवीपी का यह प्रदर्शन पिछले 26 दिन से लगातार चल रहा है और वह वी सी से फीस वृद्धि का फैसला वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं। वाईस चांसलर के घर के बाहर का घेराव कर रहे प्रदर्शन कारियों को डी एस डब्ल्यू द्वारा आश्वासन दिया गया कि उनकी मांगों पर गौर किया  जाएगा और बैठक के बाद ही फैसला लिया जाएगा। डी एस डब्ल्यू के आश्वासन के बाद ए बी वी पी के सदस्य वहां से हटे।
                 वहीं एबीवीपी के प्रेसिडेंट हरीश गुर्जर ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगें न मानी गई, तो फिर से वीसी के घर का दोबारा घेराव किया जाएगा।

पंडित मोहन लाल जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

By 121 News
Chandigarh August 31, 2020:-आज  गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज ,सेक्टर 32,चंडीगढ़ में पंडित मोहन लाल जी की 21 वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | श्रद्धेय स्वर्गीय (डॉ) पंडित मोहन लाल जी, पंजाब के पूर्व-गृह, वित्त और शिक्षा मंत्री व जी. जी. डी. एस. डी. कॉलेज सोसाइटी के संस्थापक एवं अध्यक्ष रहे| इस शिविर का आयोजन सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ,एस .डी .ए. ए. सी, लायंस क्लब तथा लायनस  क्लब, पंचकुला  सेंट्रल और लायनस  क्लब ,सोलन के सहयोग से संपन्न हुआ |
   इस शिविर का उद्घाटन जी. जी. डी. एस. डी. कॉलेज, चंडीगढ़ के प्राचार्य डॉ बलराज थापर द्वारा किया गया |इसका आयोजन जी. एम. सी. एच, सेक्टर 32,चंडीगढ़ के डॉक्टरों द्वारा  एन.एस.एस के छात्रों की सहायता से हुआ |इस शिविर में 17 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया तथा इसमें सोशल डिस्टेन्सिंग का भी ध्यान रखा गया |

गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 19 को मिला स्टेट अवार्ड

By 121 News
Chandigarh August 31, 2020:-गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 19 को कोरोना संकटकाल के दौरान समाजसेवा में उल्लेखनीय व प्रशंसनीय योगदान देने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डायरेक्टर स्पोर्ट्स और डिप्टी डायरेक्टर फ़ूड एंड सप्लाई तेजदीप सिंह सैनी ने गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 19 के प्रेसिडेंट तेजिन्दरपाल सिंह को प्रशस्ति पत्र-स्टेट अवार्ड सौंपा।
      गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 19 के प्रेसिडेंट तेजिन्दरपाल सिंह ने बताया कि कोरोना संकटकाल के दौरान लंगर सेवा में गुरुद्वारा साहिब की कार्यकारिणी और सेवादारों ने दिन रात सेवाभाव से समाजसेवा में अपना अहम योगदान दिया, वो उनका आभार प्रकट करते है। इसके अलावा लंगर सेवा में सहयोग देने के लिए चंडीगढ़ संगत व गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के भी आभारी है।

निगम के विकास एजेंडे सप्ताह पहले पब्लिक डोमेन में लाए जाएं : आप सूपर 30

By 121 News
Chandigarh August 31, 2020:-आप सुपर 30 की ओर से, चंडीगढ आप के कन्वीनर प्रेम गर्ग ने मांग की है कि निगम सदन की बैठक से एक सप्ताह पहले विकास संबंधी एजेंडे पब्लिक डोमेन में लाए जाने चाहिए। उन्होंने निगम आयुक्त, मेयर  से अपील की इस पहल से सदन बैठक के बहुमूल्य समय की बचत होगी बल्कि एजेंडों को लेकर पार्षदों से लेकर बैठक में हिस्सा लेने वाले तमाम अधिकारियों के बीच भी साफ नीति रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि गए निगम में पारित होने वाले प्रस्ताव समय पर निगम की वेबसाइट पर पहले डाल दिए जाए तो जनता इसमे अपनी भागदारी भी तय कर सकती है। उनका तर्क है इससे पारदर्शिता भी कायम होगी और जनता के विचार भी समय पर सामने आएंगे। उनका कहना है कि इस पहल से विवादों का भी निपटारा हो सकेगा। आप कन्वीनर का यह भी सुझाव है कि इस कदम से सदन बैठक के जीरो ऑवर सत्र की भी बचत हो सकेगी। यहाँ तक कि पार्षद भी बेहतर तरीके से प्रस्ताव पर स्टडी कर आ सकेंगे। उनका कहना है कि निगम अगर बैठक की करवाई वेबसाइट में अपलोड कर सकता है तो संभावित  प्रस्ताव को क्यों नही वेबसाइट पर डाल सकता है ? आप प्रमुख ने तर्क देते हुए कहा कि यह सब जनता और शहर के विकास से जुड़ी चीज़े होती है। जिसे लेकर हमे अधिक सवेदनशील होने की जरूरत है। निगम इस विषय पर अंतिम मंजूरी प्रशासक, सलाहकार और सेकेट्री लोकल बॉडीज से भी ले सकता है।

Sunday, 30 August 2020

North India’s PR Industry Bigwigs Sign Unique Pact

By 121 News

Chandigarh August 30, 2020:- Two leading public relations agencies of North India, Specttrum PR and The Catalysts PR & Productions are now strategic partners. Both agencies have agreed to share their work with each other to give clients the best results both in traditional and digital media outlets. The Memorandum of Understanding (MoU) between the two market leaders was signed here.

Announcing the tie-up, Sunil Sharma, Founder & CEO, The Catalysts PR & Productions, said, "We already have a strong bond with Specttrum PR and have done multiple projects together in various parts of India during the past five years. Under the MoU, The Catalysts PR will execute most of the traditional PR projects jointly, while the Specttrum PR shall increase the scope of our Digital Media services through its newly launched digital media vertical - BlogsWire.

Narvijay Yadav, Founder Director, Specttrum PR said that we are extremely happy to take our professional relationship further with The Catalysts PR. With this tie-up, Specttrum PR team will provide a wider digital coverage presence to The Catalysts PR's clients.

BlogsWire is a new initiative of Specttrum PR, having a brilliant team of digital media executives. Keeping in mind the changing trend of increasing prevalence of digital media in the COVID era, which is likely to remain an important part of the news industry in the post COVID too, Specttrum PR turned its focus on digital media management, online public relations and digital marketing in a big way recently.

It is important to learn that the logo of BlogsWire was unveiled by Bollywood Singer Kailash Kher on 7th August 2020 in Mumbai and he sent his blessings through a specially recorded video. Meanwhile, a leading Bollywood PR firm, H S Communications Pvt Ltd, Mumbai also signed a pact with Specttrum PR to fulfill their digital media coverage requirements through BlogsWire.

Narvijay Yadav has a massive following on social media and he is also on the Advisory Board of NASSCOM Community, the supreme information technology body in the country. On the other hand, Founder of The Catalysts PR & Productions Sunil Sharma through his persistent efforts and dynamic leadership has established and positioned the agency as a front running one in the area of traditional PR and established expertise in news content writing, management, and its dissemination. 

Do's and Don'ts for Covid Patients’ Home Isolation

By 121 News

Mohali, August 30, 2020:-"Due to the Covid explosion, there are long queues in the hospitals, and the patients are not getting enough beds for their treatment. Therefore as per the Government guidelines, Covid infected patients can get themselves treated at home."

While giving tips on Covid home treatment, Dr. Sachin Verma, Diabetes and Infectious Disease Specialist at Ivy Hospital, Mohali informed on Sunday that those patients with mildly symptomatic or asymptomatic can be considered eligible for home isolation. They should have all required facilities including a well-ventilated room away from others and availability of a caregiver on a 24 x7 basis as communication between the caregiver.

The hospital is of the utmost importance for the entire duration of home isolation, maintained Dr Sachin who have been involved in providing care to the Covid patients for months at Ivy Hospital.

The patients above the age of 60-yr with hypertension, diabetes, heart disease, chronic lung, liver, and kidney disease, cerebrovascular disease, etc. should only be allowed home isolation after the medical officer's recommendation and proper evaluation, he informed.

The patients suffering from HIV, transplant recipients, cancer therapy, etc. are not eligible for home isolation, Dr. Sachin clarified.

As per protocol and as prescribed by the treating medical officer, the caregiver, and all close contacts should consume Hydroxychloroquine prophylaxis. They should have Arogya Setu App downloaded on mobile and they should regularly monitor their health and inform health status to the District Surveillance Officer.

Talking about instructions for patients for home quarantine for Covid treatment, Dr. Sachin said that they should wear a triple-layer medical mask all the time. Discard the mask after 8-hr of use or earlier if they become wet or visibly soiled. Mask should be discarded only after disinfecting it with 1% Sodium Hypo-chlorite, he remarked 

Adequate hydration must be well taken care of by drinking plenty of fluids. The patient must also take rest. They must follow respiratory etiquettes. The hands must be washed for at least 40 seconds with soap and water or with an alcohol-based sanitizer.

The personal items not to be shared with other people. The surfaces touched more often in the room to be cleaned with 1% hypochlorite solution.

The physician's instructions and medication advice to be followed strictly by the patient. The patient should self-monitor his/her health and report promptly to the Physician if develops any deterioration of symptom.

The patient should self-monitor his/her health and report promptly to the Physician if develops any deterioration of symptoms.

While elaborating on instructions for Caregivers, Dr. Sachin said that they should wear a triple layer medical mask appropriately while attending an ill person.Hand Hygiene must be ensured after contact with an ill person or his or her immediate environment. Practicing hand hygiene before and after removing gloves is also equally important, he asserted.

Avoid direct contact with oral or respiratory secretions. Use a triple-layer medical mask and disposable gloves while handling the patient. Avoid sharing cigarettes, eating utensils, dishes, drinks, used towels, or bed linen.Food must be served to the patient in his room.

Utensils and dishes used by the patient should be cleaned with soap/detergent and water wearing gloves. The waste should be disposed of as per CPCB (Central Pollution Control Board) guidelines.

Informing on warning signs to leave home isolation for hospital admission, Dr. Sachin said that immediate medical attention must be sought if difficulty in breathing, developing bluish and discolorations of lips/facethese warning signs or symptoms develop.

बम्ब शैल मिलने से मचा हड़कंप: मक्खन माजरा श्मशान घाट के पास मिला बम्ब शैल

By 121 News
Chandigarh August 30, 2020:-मक्खन माजरा स्थित श्मशान घाट के पास बम्ब शैल मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलने पर मौके पर थाना पुलिस और कई ख़ुफ़िया एजेंसी पहुंची और क्षेत्र को सील कर दिया गया। जिसके बाद फॉरेंसिक टीम, सीएफएसएल और डिफेंस के अधिकारियों और बम्ब निरोधक दस्ते को सूचना दी गई। पुलिस ने शैल मिली जगह की घेराबंदी कर दी । किसी भी व्यक्ति को उसके आसपास आने जाने नहीं दिया जा रहा।

स्थानीय महिला और उसके पति अनुसार वह किसी निजी काम से अपने खेतों की तरफ जा  रहे थे और देखा तो एक बम्ब शैल जैसी वस्तु को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। 
वहीं मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों अनुसार बम्ब शैल कितना घातक है , जिंदा है या डेड । इस बात की पुष्टि डिफेंस अधिकारी देंगे। जबकि आखिर यह शैल कैसे आया, बहरहाल इस बात की भी छानबीन पुलिस द्वारा की जा रही है और क्षेत्र को सील कर दिया गया है।

पार्षद एवं पूर्व डिप्टी मेयर शीला देवी ने अपने जन्मदिन पर परिवार के साथ किया पौधारोपण


By 121 News
Chandigarh August 30, 2020:-. पार्षद एवं पूर्व डिप्टी मेयर    शीला देवी ने अपने जन्मदिन के मौके पर वार्ड एरिया धनास स्थित कम्यूनिटी सेंटर में परिवार के साथ मिलकर पौधारोपण किया। इस दौरान उनके परिवार के सभी सदस्यों ने भी लाभकारी पौधे लगाए गए। पार्षद शीला देवी ने पौधारोपण करने के बाद लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की और कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण की जरुरत है और कहा  की सभी लोगों को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरुर लगाना चाहिए। 
   इस मौके पर उनके बेटे मनोज कुमार एडवोकेट एवं प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस ने इस पौधारोपण सराहना की और इस पौधारोपण कार्यक्रम से प्रेरित होकर पूरे चंडीगढ़ मे अलग-अलग जगह पर यूथ कांग्रेस  की ओर से 1100 पौधे लगाने का संकल्प लिया।
 इस मौके पर पूजा सिहान, रिचा भल्ला, संजय सिहान, धानिश सिहान, दीपक आदि मौजूद रहे।

CCPCR Holds Online Awareness Session & Quiz Contest on Covid-19

By 121 News.
Chandigarh, August 30, 2020:- Chandigarh Commission for Protection of Child Rights (CCPCR) in collaboration with the Department of Education, U.T. Chandigarh has undertaken an awareness session and quiz on COVID-19, Mental Health, POCSO, Safety & Security in school. The program will conclude with a creative competition that aims to offer a platform to children to put forth their ideas and opinions. A total number of 16,763 children participated in the first day of contest which was on COVID-19 awareness. This participation is very encouraging and will be awarded also. 

The program intends to create awareness in children on how to protect oneself against coronavirus, hygienic rules, the importance of social distancing, psychological support during the quarantine and other useful tips for children. The material is being shared with children through CRC, counsellors and teachers.

While speaking on the occasion Mrs. Harjinder Kaur, CCPCR highlighted that We are delighted that the CCPCR program is reaching out to such a wider range of children. The awareness quiz was offered in tri-lingual languages i.e English, Hindi and Punjabi. The program is being coordinated by Chanchal Singh RTE Consultant, Ms. Niti Mohan, Empanelled Consultant and Kapil Sood overall programme coordinator, the program is a success. They have thoroughly worked to create and send the study material to the students through Google forms well in advance to prepare for the contest. The whole initiative focuses at mass awareness on the current crisis. The contests on mental health, POCSO and Drug Abuse is being conducted in as per the schedule.

जे.के.एम.वेल्फेयर फाउंडेशन ने कदम्ब का पौधा रोप मनाया अपना पहला स्थापना दिवस


By 121 News
Chandigarh August 30, 2020:- जे.के.एम.वेल्फेयर फाउंडेशन ने आज चंडीगढ़ सेक्टर 16 स्थित गांधी स्मारक भवन में भगवान श्री कृष्ण जी के प्रिय पेड़ कदम्ब का पौधारोपण एवं मेडिसिनल प्लांट्स का वितरण करके अपना पहला स्थापना दिवस मनाया। फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्याक्रम की अध्यक्षता गांधी स्मारक भवन के निदेशक डॉ. देवराज त्यागी जी ने की। इस मौके पर फाउंडेशन के फाउंडर चेयरमैन सतपाल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कदम्ब के पौधे का रोपण गांधी स्मारक भवन सेक्टर-16 के परिसर में किया और 101 विभिन्न मेडिसिनल प्लांट्स का वितरण भी किया। इस से पहले सतपाल शर्मा ने गांधी स्मारक भवन में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प भी अर्पित किये उनके साथ फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ. भुपेंद्र शर्मा भी उपस्थित हुए।
 अपने संबोधन में सतपाल शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार उन्होंने फाउंडेशन के प्रथम स्थापना दिवस के मौके पर खास तौर पर पौधारोपण के लिए भगवान श्री कृष्ण जी के प्रिय पेड़ कदम्ब के पौधे का चयन किया इसका मुख्य कारण इस पौधे का धार्मिक महत्व तो है ही साथ में इसका औषधीय महत्व भी है। उन्होंने कहा कि इस पौधे के पत्ते किसी भी प्रकार के गंभीर चर्म रोगों के लिए रामबाण साबित होते हैं इतना ही नहीं यह पौधा नासूर बन चुके जख्मों के लिए भी महत्वपूर्ण औषधी का काम करता है। इस पौधे की एक खास बात यह भी है कि इस पर कभी कोई विषैला कीड़ा अथवा सांप नहीं आता और तो और जिस व्यक्ति विशेष को कभी कोई सर्प डस लेता है तो इस पौधे के पत्ते का रस उस जहर को दूर करने में अहम भूमिका अदा करता है। सतपाल शर्मा ने कहा कि इस पौधे के महत्व के बारे में हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथों में जिक्र आता है कि भगवान श्री कृष्ण उक्त कदम्भ के पेड़ के नीचे बैठ कर बांसुरी बजाया करते थे और गाय चराते समय वे इस पेड़ की निर्मल छाया में सोया तो करते ही थे साथ में इस पर चढ़ कर विभिन्न क्रिड़ाएं भी किया करते थे। 
चेयरमैन शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार उन्होंने कदम्भ के उक्त पौधे का रोपण किया है और जैसे जैसे यह पौधा विशाल पावन वृक्ष का रूप धारण करेगा उनकी समाज सेवा से जुड़ी नो प्रॉफिट नो लॉस पर आधारित जे.के.एम.वेल्फेयर फाउंडेशन भी बुलंदियों तक पहुंचते हुए गरीबों का सहारा बनने का भरपूर प्रयास करेगी।
इस मौके पर फाउंडेशन के फाउंडर चेरयमैन सतपाल शर्मा ने गांधी स्मारक भवन के निदेशक डा. देवराज त्यागी जी की उपस्थित में 101 औषधीय पौधों का वितरण किया। ये पौधे द सिटी ब्युटिफुल चंडीगढ़ के विभिन्न हिस्सों में लगाये जायेंगे और पर्यावरण संरक्षण में अहम रोल अदा करेंगे। फाउंडेशन ने उक्त पौधों में तुलसीएलोविरागिलोयगोटुकोला,बेसिल,पुदीना,लेमन बाल्म,अश्वगंधा,लेमन ग्रास आदि वितरित किये।
दूसरी ओर गांधी स्मारक भवन के डायरेक्टर डॉ. देवराज त्यागी जी ने फाउंडेशन द्वारा आयोजित उक्त पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की और कहा कि उक्त कार्यक्रमों से जहां एक ओर पृथ्वी के पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलती है तो वहीं यह मानसून का सही मौका है जिसमें उक्त पौधारोपण को सही अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है इससे हम आज की नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ीयों की मदद करते हैं। इस अवसर पर गांधीवादी विचारधारा से जुड़े एस.के.शर्मा ने भी शिरकत की।

नीट व जेईई परीक्षा के खिलाफ एनएसयूआई ने शुरू की अनिश्चितकाल भूख हड़ताल

By 121 News
Chandigarh August 30, 2020:-नीट और जेईई परीक्षा को करवाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में, एनएसयूआई के सोशल मीडिया के चेयरमैन, मनोज लुबाना और पी यू सी एस सी के उपाध्यक्ष राहुल कुमार ने अपने साथियों सहित कांग्रेस भवन सेक्टर 35, के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की शुरुआत कर दी ।
चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने हड़ताल में पहुंच कर छात्रों का समर्थन किया और कहा कि ये युवा व छात्र भारत का भविष्य हैं और छात्रों के हितों की रक्षा करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है। केन्द्र की मोदी सरकार को छात्रों की हितों की रक्षा करते हुए व मौजूदा स्थिति को समझते हुए अपना निर्णय बदलना चाहिए।
               देश में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस व एनएसयूआई लगातार परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग कर रही है। मनोज लुबाना ने कहा कि 26 लाख छात्र परीक्षा में उपस्थित होंगे, जोकि उनकी ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ होगा। देश मे कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं और तो ओर कई राज्यों को तो बाढ़ का भी सामना करना पड़ रहा है। बाबजूद इसके भी केंद्र सरकार परीक्षा करवाने पर अड़ी हुई है।ऐसे  हालातों में परीक्षा करवाना छात्रों को खतरे में धकेलने के बराबर है।

 राहुल कुमार ने कहा कि हम परीक्षा को स्थगित की मांग कर रहे हैं, रद्द करने की नहीं। सरकार को छात्रों की बात सुननी चाहिए और हालात सुधरने पर परीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए।

Saturday, 29 August 2020

गौड़ीय मठ जन्माष्टमी-राधाष्टमी सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सेक्रेड हार्ट स्कूल की आन्या प्रथम रही

By 121 News
Chandigarh August 29, 2020:-श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20, चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित राधा अष्टमी एवं जन्माष्टमी के उपलक्ष पर ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता के आज परिणाम घोषित कर दिए गए। कार्यक्रम में उम्र के अनुसार तीन ग्रुप ए, बी व सी बनाए गए थे। ग्रुप ए में प्रथम पुरस्कार राधा रानी, द्वितीय पुरस्कार युविका एवं तृतीय पुरस्कार सुरजन बंसल को प्राप्त हुआ एवं रुद्राक्षी को प्रशंसा पत्र प्राप्त हुआ। ग्रुप बी में प्रथम पुरस्कार सेक्रेड हार्ट स्कूल की छात्रा आन्या को प्राप्त हुआ जबकि द्वितीय और तृतीय पुरस्कार तरुबजीत कौर एवं सानवी को प्राप्त हुआ जबकि प्रशंसा पत्र जमुनेश को दिया गया। ग्रुप सी में सृष्टि ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया और द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दीपावली एवं ओजस्वी ने प्राप्त किया जबकि बेहतर प्रदर्शन के लिए अमनप्रीत व दविश ने प्रशंसा पत्र प्राप्त किया। चंडीगढ़ मठ के प्रबंधक बामन जी महाराज एवं अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के महासचिव विष्णु महाराज जी ने विजेता बच्चों के नामों की घोषणा की एवं उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मठ मंदिर 10 वर्षों से बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है लेकिन कोविड-19 के कारण सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया लेकिन बच्चों के अभिभावकों के मांग को देखते हुए ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन करने का विचार किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों की धर्म के प्रति ज्ञान एवं रुचि को बढ़ाना है। चैतन्य गौड़ीय मठ ऐसे कार्यक्रमों को भविष्य में करता रहेगा और बच्चों को प्लेटफार्म उपलब्ध करवाता रहेगा।  विष्णु महाराज जी ने अपने एक वक्तव्य में कहा कि पुरस्कार वितरण जल्द ही भव्य कार्यक्रम में किया जाएगा लेकिन फिलहाल  सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट जल्द ही भेज दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा कला कौशल का प्रदर्शन किया और सभी प्रतिभागी प्रशंसा एवं बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती रूबी गुप्ता, भानुप्रिया, गीता रानी का धन्यवाद किया जिन्होंने 1 महीने से भी ज्यादा का समय देकर कार्यक्रम की प्रस्तुति करवाई एवं बच्चों को एक आकर्षक प्लेटफार्म प्रदान करवाया  l  ये जानकारी श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने दी।

Arun Sood Announces Conveners & Co-Conveners of Cells, Deptt. Incharge and President of ST-Morcha

By 121 News

Chandigarh August 29, 2020:- BJP  Chandigarh State president Arun Sood today announced Conveners &  Co-Conveners of Cells  , department Incharge and president of Schedule Tribe (ST)  Morcha while expanding the reach of organization, as per the constitution of the party.

This information was provided by the party's State General secretary Ramvir Bhatti. He said that as per the  Constitution of the Bharatiya Janata Party, 6 out of 7 morchas  have already been formed and State President Arun Sood today after appointing  Sardari Lal as  State President of Scheduled Tribes(ST)  Morcha has formed all the 7 Morchas . Similarly out of the 12 cells , 5 cells have been constituted as per  National Level Cells criteria and one State level cell has also been formed. 

ArunSood has appointed Brijeshwar Jaswal as convener and Ashok Chauhan as co-convener for Legal Cell, Prince Bhandula as Convener of  Medical Cell, Harjit Singh Manimajra as Convener and Swarn Singh as Co Convener  of Co-operative Cell, Bhupinder Sharma as Convener of  Uttarakhand Cell, Pradeep Bansal as Convener and Sanjeev Grover as Co-convener of Trader Cell , Dr. Urmil Bharti as Convener  and Ravinder  Ravi  as Co Convener of Art and Culture Cell and  Tahir Khan as Convener pf Fisheries Cell . Apart from this, Arun Sood also appointed Rahul Sharma as Convener of Good Governance department.

Speaking about all the above appointments, State President Arun Sood said that after the announcement of Scheduled Tribe Morcha today, the party has constituted all the seven Morchas at State level  as per  National level criteria  . Similarly, 5 out of 12  Cells have been formed as per criteria of  National level cells and remaining National level  and State  level cells will also be formed soon.

He said that as per the constitution of Bharatiya Janata Party , there are provisions for the  formation of Cells, Departments and  Projects at State level. It is a result of the far-reaching thinking of the party that the ideology  of the party is to be propagated through heads of  every class  and section of society. Due to this thinking, cells and departments have been constituted while considering several important sections of society.  Accordingly, the party selects those people who are directly or indirectly connected to that particular  area. BJP Chandigarh  State President Arun Sood  today formed all these cells , departmemts and  Morchas so that BJP can be promoted among more people and groups in Chandigarh. Speaking about the newly appointed office-bearers, he said that all the people who have been appointed today  have already served the  party while holding many important posts in the past  and through their experiences, the party will be strengthened.

NSS Camp organized by Desh Bhagat University

By 121 News

Chandigarh August 29, 2020:-  The School of Pharmacy of Desh Bhagat University organized an online NSS Camp in collaboration with ECO Club. More than 350 students participated in the camp.

Various activities/competitions like tree plantation, rangoli competition, declamation, handmade poster making and afforestation were organized to sensitize students about saving environment and to create awareness to break the web of infection and flatten the curve of corona infection during Covid-19 pandemic by staying at home.

Dr. Zora Singh, Chancellor and Dr. Tejinder Kaur, Pro Chancellor, Desh Bhagat University said that these camps augment leadership skills, team spirit and bonding and make students more compassionate and humane leading them to become better citizens.

B. D. Dhiman,Principal, School of Pharmacy said that we must work for the society and explore opportunities of utilizing  this time of COVID-19.

राज्य में कोरोना महामारी रोकने में विफल साबित हो चुकी हरियाणा की 'कन्फ्यूज्ड सरकार': कुमारी सैलजा

By 121 News

Chandigarh August 29, 2020:- हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार द्वारा सप्ताह में दो दिन दुकानें बंद रखने के फैसले को तुगलकी फरमान करार दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी रोकने में विफल साबित हो चुकी हरियाणा की 'कन्फ्यूज्ड सरकार' द्वारा इस संकट के समय लगातार नए-नए तुगलकी फरमान जारी कर हमारे व्यापारी भाइयों को परेशान करने का कार्य किया जा रहा है। हरियाणा की गठबंधन सरकार का व्यापारी विरोधी चेहरा एक बार फिर प्रदेशवासियों के सामने उजागर हो चुका है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि पहले ही केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा नोटबंदी जैसे फैसलों से व्यापारी भाइयों को खासा नुकसान झेलना पड़ा है, जिसकी क्षतिपूर्ति में कई वर्ष लग जाएंगे। अब इस कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए अनियोजित लॉकडाउन के कारण पूरी अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है। इसका सबसे ज्यादा असर भी हमारे व्यापारी भाइयों पर पड़ा है। अब इससे भी पेट नहीं भरा तो व्यापारी भाइयों को परेशान करने के षड्यंत्र के तहत हरियाणा सरकार द्वारा नए-नए जनविरोधी फैसले लिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पहले हरियाणा सरकार द्वारा कहा जाता है कि सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रहेंगी और फिर एक नया फैसला आता है कि शनिवार और रविवार की जगह अब सप्ताह में सोमवार और मंगलवार को दुकानें बंद रहेंगी। यह सरकार पूरी तरह से 'कन्फ्यूज़्ड सरकार' है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि पहले ही हमारे प्रदेश के व्यापारी इस सरकार के निक्कमेपन के कारण खासा नुकसान झेल चुके हैं। उन्हें राहत देने की बजाय सप्ताह में दो दिन दुकानों की बंदी का फैसला उनके लिए और परेशानी बढ़ाने वाला है। सरकार के लगातार रहे ऐसे फैसलों से हमारे व्यापारी भाई आर्थिक तंगी की स्थिति में चुके हैं। आगे स्थिति और भयावह हो सकती है। कोरोना महामारी से ज्यादा असर सरकार के इन तुगलकी फरमानों और कन्फ्यूजन भरे फैसलों ने जनता पर डाला है।

कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार से सवाल पूछे कि क्या इस बंदी के बीच खुलने वाली शराब की दुकानों पर लगने वाली भीड़ से कोरोना संक्रमण नहीं फैलेगा

क्या सरकार द्वारा रोडवेज बसों में जो पूरी मात्रा में सवारियां बैठने की इजाजत दी गई है, उससे कोरोना नहीं फैलेगा

आखिर क्यों आनन-फानन में ऐसे तुगलकी फरमान जारी किए जा रहे हैं?

आखिर क्यों हरियाणा सरकार ने ऐसा फैसला लेने से पहले व्यापारियों से बातचीत करना मुनासिब नहीं समझा?