Pages

Monday, 31 August 2020

निगम के विकास एजेंडे सप्ताह पहले पब्लिक डोमेन में लाए जाएं : आप सूपर 30

By 121 News
Chandigarh August 31, 2020:-आप सुपर 30 की ओर से, चंडीगढ आप के कन्वीनर प्रेम गर्ग ने मांग की है कि निगम सदन की बैठक से एक सप्ताह पहले विकास संबंधी एजेंडे पब्लिक डोमेन में लाए जाने चाहिए। उन्होंने निगम आयुक्त, मेयर  से अपील की इस पहल से सदन बैठक के बहुमूल्य समय की बचत होगी बल्कि एजेंडों को लेकर पार्षदों से लेकर बैठक में हिस्सा लेने वाले तमाम अधिकारियों के बीच भी साफ नीति रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि गए निगम में पारित होने वाले प्रस्ताव समय पर निगम की वेबसाइट पर पहले डाल दिए जाए तो जनता इसमे अपनी भागदारी भी तय कर सकती है। उनका तर्क है इससे पारदर्शिता भी कायम होगी और जनता के विचार भी समय पर सामने आएंगे। उनका कहना है कि इस पहल से विवादों का भी निपटारा हो सकेगा। आप कन्वीनर का यह भी सुझाव है कि इस कदम से सदन बैठक के जीरो ऑवर सत्र की भी बचत हो सकेगी। यहाँ तक कि पार्षद भी बेहतर तरीके से प्रस्ताव पर स्टडी कर आ सकेंगे। उनका कहना है कि निगम अगर बैठक की करवाई वेबसाइट में अपलोड कर सकता है तो संभावित  प्रस्ताव को क्यों नही वेबसाइट पर डाल सकता है ? आप प्रमुख ने तर्क देते हुए कहा कि यह सब जनता और शहर के विकास से जुड़ी चीज़े होती है। जिसे लेकर हमे अधिक सवेदनशील होने की जरूरत है। निगम इस विषय पर अंतिम मंजूरी प्रशासक, सलाहकार और सेकेट्री लोकल बॉडीज से भी ले सकता है।

No comments:

Post a Comment