Pages

Monday, 3 August 2020

32 फु ट पंचमुखी हनुमानजी की कलाई में बांधी सवा सात फु ट की इको-फ्रें डली राखी

By 121 News
Chandigarh August 03, 2020:-सुंदरकांड सभा, चंडीगढ़ द्वारा रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर सेक्टर 40 स्थित श्री हनुमंत धाम मंदिर में स्थापित 32 फुट ऊंची पंचमुखी हनुमानजी की प्रतिमा में सवा सात फुट की इको फ्रें डली राखी वैदिक मंत्रों के उच्चारण द्वारा हनुमानजी की कलाई में बांधी गयी। यह आयोजन सभा की प्रधान नीना तिवाड़ी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था।  इस अवसर पर नीना तिवाड़ी ने देश-विदेश को कोरोना महामारी से मुक्त करने की तथा सभी देशवासियों के स्वास्थ्य को दुरूस्त व सुरक्षित रखने की मंगलकामना भगवान से की, साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर शहरवासियों को बधाई दी और शहर को पॉलीथीन फ्री बनाने के अपने प्रण को पुन: दोहराया, जिसके लिए वे सदैव प्रयासरत हैं।

इस अवसर पर महिलाओं में नीना तिवाड़ी के साथ रंजू ग्रोवर, प्रेम लता, पाल शर्मा, सुदर्शन शर्मा व ऊषा सिंगला भी उपस्थित थीं। नीना तिवाड़ंी ने इस अवसर पर कहा कि हनुमानजी की इस भव्य राखी को बनाने में 15 दिन लगे हैं। यह सवा 7 फुट सुंदर ईको फ्रेंडली राखी रूद्राक्ष, मोती, हरी पत्तियों, गत्ते, कलर पेपर, गोटा, सितारों, फेविकॉल, रेशम के धागे, रोली मोली, किनारी व आर्टिफ ीशियल फू लों आदि से बनाई गई है।

No comments:

Post a Comment