By 121 News
Chandigarh July 20, 2020:- हरियाणा राज्य की ग्रामीण क्षेत्र मे कार्यरत कृषि सहकारी समितियों को आनलाइन करने की कवायद प्रदेश के सहकारी विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। इस आशय की जानकारी प्रदेश सहकारिता मंत्री बनवारीलाल ने "दी गुड़ियानी" प्राथमिक कृषि सहकारी समिति के कार्यलय व गोदाम का शिलान्यास करते हुए दी । पाहलावास कृषि सहकारी समिति लि० रेवाड़ी की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करते हुए सहकारिता मंत्री ने आनलाइन पोर्टल की शुरुआत भी पाहलावास सहकारी समिति में बटन दबा कर की, ओर इस ग्रुप मीटिंग को मंत्री महोदय के साथ प्रबंध निदेशक हरको बैंक, अपर रजिस्ट्रार सहकारी समितियां पंचकुला, महाप्रबंधक जींद- केन्द्रीय सहकारी बैंक, सहायक रजिस्ट्रार सोनीपत और बावल सहकारी समिति ने सामुहिक रुप से शेयर किया। सहकारिता मंत्री ने सहकारी विभाग के अफसरों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सहकारी समितियों कि आनलाइन पोर्टल का कार्य अगस्त माह तक पूरा लिया जाएगा। ओर इसके बाद इन समितियों मे कृषि ऋण के अतिरिक्त समय कि जरुरत के अनुसार अन्य वाणिज्यिक गतिविधियों कि शुरुआत की जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश के 19 जिला सहकारी बैंक ओर 823 सहकारी समितियां सीधे तौर पर किसानों से जुड़ी हैं। मंत्री जी ने कहा कि हरियाणा सरकार लंबे समय से सारे सरकारी सिस्टम तथा सहकारी समितियों को आनलाइन करना चाहती है, ताकि काम में तेजी ओर पारदर्शिता आ सके तथा पायदान पर खड़े सबसे आखिरी आदमी को लाभ मिल सके।
इस मौके पर विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि ये इस इलाके की बहुत पुरानी मांग थी जो अब पुरी हुई है। उन्होंने कहा कि "सबका समान विकास" यही नारा हरियाणा सरकार का है जो जरूर फलीभूत होगा।
No comments:
Post a Comment