Pages

Monday, 20 July 2020

सावन का तीसरा सोमवार: मानवता की बेहतरी के लिए मंदिर में की पूजा अर्चना: गायत्री मन्त्रों का किया जाप: मानव कल्याण के लिए की अरदास: भगवान शिव से मांगी मन्नत कोरोना का हो विनाश

By 121 News
Chandigarh July 20, 2020:-इन दिनों सावन का पवित्र महीना चल रहा है। सावन माह आराध्य देव नीलकंठ- हर हर महादेव , शिव शंकर का प्रिय महीना माना जाता है। सावन के तीसरे सोमवार को भी सहिव भक्तों का मंदिर में तांता लगा रहा। अपने आराध्य देव भगवान शिव शंकर की प्रतिमूर्ति शिवलिंग पर भक्तो ने जल, दूध दही अर्पण कर पूजा अर्चना की।  इसी कड़ी में सर्व मानवता की बेहतरी और बेहतरीन स्वास्थ्य, मानव कल्याण के लिए द लास्ट बेंचर की प्रेसीडेंट सुमिता कोहली और ओंकार ट्रस्ट के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला और शशि बाला, नीलम गुप्ता, गगन खत्री और आशा अरोड़ा इत्यादि के साथ मिलकर सेक्टर 21 के प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना की गई। सभी ने  चेहरे पर मास्क लगा और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हुए शिवलिंग पर जल चढ़ा वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु समस्त मानव समाज के अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामना की। इस मौके पर सभी ने मंदिर के पंडित जी की उपस्थिति में गायत्री मंत्र का जाप कर भगवान शिव से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के विनाश की भी मनोकामना की।

No comments:

Post a Comment