By 121 News
Chandigarh July 18, 2020:-तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी अपने सामाजिक कर्तव्यों के प्रति सदैव से ही जागरूक रही है। कोरोना के चलते हुए लगे लाकडाउन मे भी पूरी तत्परता से लंगर बांटा, कच्चा भोजन जरूरत मंदो को उपलब्ध कराया, महिलाओं को सैनीटरी नैपकिन दिए, स्कूली बच्चों को टुथब्रश बांटे, साबुन, मास्क तथा हैंड सैनीटाइजर दिऐ। इस सबके साथ, सोशल डिसटेंस का ध्यान रखते हुए, इस बार बच्चों के स्किल डेवलपमेंट के लिए चार दिन की वर्कशाप का विशेष सत्र आयोजित किया गया। जिसमें कि बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार वो जिंदगी मे आगे बढ़ सकते हैं। किस तरह उनका सर्वागीण विकास होगा व उनको अपनी स्किलस को कैसे अपने बेहतर व उज्जवल भविष्य के लिए निखारना है। इस सत्र में शांतनु बहल ने बच्चों को लेक्चर दिया,ओर बताया कि कैसे उनकी ग्रोथ हो सकती है।जसकरण सिंह ने भी बच्चों को कुछ टिपस दिऐ, जो कि उनके भविष्य में काम आएंगे। जबकि रिटायर्ड एस.पी. इन्द्रजीत सिंह ने अपने अनुभव को बच्चों के साथ सांझा किया। डाक्टर राजेश वशिष्ठ ने भी बच्चों को बताया कि आगे बढ़ने के लिए खुद की मेहनत तथा हिम्मत से ही काम लेना पढ़ता है। कोरना के दुष्प्रभाव तथा बचाव के तौर तरीकों से परिचित कराया कैसे इस बिमारी को फैलने से रोका जा सकता है। वहीं नेहा अहुजा ने को स्किलस की सबसे महत्वपूर्ण इकाई , कम्युनिकेशन स्किल के बारे मे बच्चों को बताया कि बेहतर कम्युनिकेशन स्किल के होने से जिंदगी में अच्छे मौके मिलते हैं जो करियर में बहुत मददगार साबित होते हैं। बच्चों ने बताया कि वो इस ट्रेनिंग के बाद अपने आप को आत्मविश्वास से भरपूर महसूस कर रहे हैं। बच्चों ने तथास्तु की चैयरपर्सन डाक्टर र्सवजीत कौर का विशेष तौर पर धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment