By 121 News
Chandigarh July 23, 2020:-सेवाधाम सैक्टर -29 में भारतीय मजदूर संघ की चंडीगढ शाखा नें संस्थापक दतोंपत ठेंगडी को श्रद्धा सुमन भेंट कर 65 वां स्थापना दिवस मनाया । भारतीय मजदूर संघ की स्थापना 23 जुलाई 1955 को श्री दतोपंत ठेंगडी जी दवारा भोपाल में की गई थी ।
कार्यक्रम की शुरूआत कार्यकारिणी समिति दवारा धवजारोहण ,ज्योति प्रज्जवलन व गीत से चंडीगढ प्रभारी बदरी परशाद व उप परधान डाक्टर धरमेंद्र शास्त्री दवारा की गई ।
सभी मैंबरो ने पुष्प अर्पण कर भारत माता का जयघोष भी किया । बद्री परशाद चंडीगढ परभारी ने भारतीय मजदूर संघ के बारे में सभी को मैंबरो को संदेश दिया व लडडू भी बांटे गए ।
इस स्थापना दिवस कार्यक्रम में कोविड 19 दिशा निरदेशों का पालन करते हुए श्री बदरी परशाद, डा धरमेंद्र ,विजय कुमार,सतिंदर सिंह ,रमेश डोगरा,इकबाल सिंह,विपन,बरजेश कुमार,ओम कैलाश,गुरपरीत,बबलू बिरला , प्रमिला, बिरला व गुरचरण आदि साथियों ने भाग लिया ।
No comments:
Post a Comment