Pages

Tuesday, 30 June 2020

वालमीकि शोभा यात्रा आयोजक कमेटी चंडीगढ़ ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन: रक्तदान शिविर में 80 यूनिट हुए एकत्रित

By 121 News
Chandigarh June 30, 2020:-आज एक ओर चंडीगढ़ शहर कोरोना महामारी से लड रहा है, दूसरी इस महामारी के चलते सरकारी अस्पतालों में खून की कमी पाई जा रही है। जिससे आवश्यक मरीजों को बडी किललत का सामना करना पड रहा है ।
इसी मुहिम में शहर में खून की आ रही कमी को पूरा करने के लिए वालमीकि समाज के चेयरमैन गुरचरण सिंह द्वारा रविदास मंदिर फेस 1 ,रामदरबार चंडीगढ़ में पी.जी.आई बलड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान में युवाओं में उत्साह देखने को मिला व उनकी  की भागीदारी अहम रही ꫰
रक्तदान शिविर में 80 रक्त यूनिट एकत्रित हुए।
इस मौके पर आई. पी.एस नेहा यादव,सब इंस्पेक्टर जंग बहादुर व अशोक कुमार,बी.एस.पी से सुखदेव सिंह,भाजपा से अनिल दुबे,यूथ कांग्रेस से लव कुमार ,बिललू,परवीन शाह,किरपा सिँधू यादव ,सुरिंदर सिंह,प्रभु शाही,अशोक कुमार,बिपिन शेर सिंह ,गुरपरीत सिंह इत्यादि शहर के विभिन्न कारयकरताओं ने शिरकत की ꫰
इस शिविर के मोके पर गुरचरण सिंह व टीम दवारा युवाओं को समाज से जोडने के डा.अंबेडर युवा कलब का शुभारंभ भी किया गया ꫰
वालमीकि समाज के चेयरमैन गुरचरण सिंह इस महामारी में लगातार शहर में सैनिटाइजेशन,लंगर सेवा व राशन वितरण जैसी सामाजिक सेवाओँ का आयोजन कर पहले भी एक मिसाल बना चुके हैं व अब इस रक्तदान शिविर के आयोजन से उनहोने समाज की सेवा मे जी जान से योगदान किया ꫰
इस सेवा में गुरचरण सिंह के साथ विनोद कुमार,अभिषेक ,ऋषिपाल ,जतिन,लककी,गुरदयाल,नितिन,सुनील भंगू,अमन सूद,संदीप,सोनू श्रीवास्तव,रिककी,शैरी,मोंटी,जससी,सोनिया व रजनी इतयादि समाज सेवियोँ ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
गुरचरण सिंह ने इस महादान में युवाओँ को बढचढ कर हिससा लेने के लिए परोतसाहित किया व नशोँ से दूर रहकर एक सवसथ जीवन जीने का संदेश भी दिया ꫰ उनहोने भविष्य समाज की भलाई के लिए ऐसे और भी कारय करने के लिए संकल्प भी किया ।

No comments:

Post a Comment