Pages

Wednesday, 24 June 2020

सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 37 ने मनाया अपना 35वां मूर्ति स्थापना दिवस: ध्वजारोहण व हवन कर शहीद वीर सैनिकों को भी दी श्रद्धांजलि

By 121 News
Chandigarh June 24, 2020:-श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 37 चंडीगढ़ द्वारा 35 वा मूर्ति स्थापना दिवस दिनांक 24 -06-2020 को बड़े ही सादगी और श्रद्धाभाव  से मनाया गया।कमेटी के सदस्यों ने देश को कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए भगवान के चरणों में प्रार्थना की व गलवान घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा कातिलाना हमले से देश के शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। मूर्ति स्थापना दिवस के मद्देनजर आज सवेरे सबसे पहले मंदिर में स्थापित सभी देवताओं के वस्त्र बदले गए और इस उपरांत यजमान  विनोद अग्रवाल व परिवार के सदस्यों द्वारा हवन व ध्वजारोहण का प्रोग्राम किया गया है। अंत में  कमेटी के सदस्यों द्वारा गरीबों को राशन व अन्य सामग्री बांटी गई ।
श्री सनातन धर्म मंदिर मंदिर सेक्टर 37 की कमेटी के महामंत्री रामधन अग्रवाल ने बताया कि इस बार कोरोना काल के महा संकट के कारण उत्सव केवल मंदिर कमेटी के कुछ मेंबरों की मौजूदगी में ही मनाया गया है। जिसमें मंदिर कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य गण जितेंद्र शर्मा व रोहित सूद, अशोक अग्रवाल, विजय बंसल, वाई .के सरना, अवनीश बंसल, शशि कालिया, सतीश सेठ, एल. सी बजाज आदि शामिल हुए । उन्होंने आगे बताया कि पिछले वर्षों के दौरान यह उत्सव लगभग 15 दिनों तक मनाया जाता रहा है। जिसमें भारत के महान कथा वाचक व सकीर्तनचार्य मंदिर में प्रोग्राम देने पहुंचते थे। बड़ी संख्या में प्रभु भक्त इन प्रोग्रामों पर आते थे।

No comments:

Post a Comment